‘तिरंगे को सलामी, भारत माता की जय’, कोर्ट के आदेश पर थाने पहुंचा फैजान, लगा… – भारत संपर्क

0
‘तिरंगे को सलामी, भारत माता की जय’, कोर्ट के आदेश पर थाने पहुंचा फैजान, लगा… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले आरोपी फैजान को अनोखी शर्त पर बेल दी थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि केस खत्म होने तक हर महीने फैजान को दो बार भोपाल पुलिस थाने में आकर तिरंगे को सलाम करना होगा. साथ ही ‘भारत माता की जय’ का नारा 21 बार लगाना होगा. कोर्ट के आदेश को मानते हुए फैजान मिसरोद थाने पहुंचा और यहां उसने तिरंगे को सलामी देते हुए भारत माता के जय के नारे लगाए.
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि फैजान को महीने के पहले और चौथे मंगलवार को थाने में आकर तिरंगे को सलामी देनी होगी. साथ ही भारत माता की जय का नारा भी लगाना होगा.

पाकिस्तान ज़िंदाबाद कहने वाले फ़ैज़ान को कोर्ट ने सज़ा दी है कि वो तिरंगे को सलाम करते हुए भारत माता की जय बोलेगा
आज पुलिस थाने पहुँच फ़ैज़ान 21 बार भारत माता की जय बोला pic.twitter.com/r6uQP5HsVM
— Shubham Gupta (@shubhjournalist) October 22, 2024

जानें पूरा मामला
आरोपी फैजान ने एक रील बनाया था, जिसमें उसने नशे में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे. हालांकि, उसने कहा था कि उसे उसकी गलती का अहसास है. यह रील जब वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
फैजान भोपाल के मंडीदीप का रहने वाला है. उसने 17 मई 2024 को पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए थे. वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने फैजान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. हालांकि, कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने फैजान की बेल का कड़ा विरोध किया. अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि फैजान ने जो कृत्य किया है, उससे सौहार्द बिगड़ सकता है. जबकी बचाव पक्ष का कहना था कि उसे फर्जी केस में फंसा दिया गया है.
फ़ैज़ान बोला- उसे गलती का अहसास है
राज्य सरकार के वकील ने कोर्ट में बहस के दौरान कहा कि आरोपी पर पहले से 14 केस दर्ज हैं. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. इसके बाद जस्टिस डीके पालीवाल ने आदेश देते हुए 50 हजार रुपए के बॉन्ड पर आरोपी फैजान को सशर्त जमानत दी. TV9 भारतवर्ष से बातचीत करते हुए फ़ैज़ान ने कहा कि उससे गलती हुई थी. उसे ख़ुद की गलती का एहसास है. वो हमेशा भारत माता की जय बोलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हम संगठित होकर आगे बढ़ सकते हैं – मंत्री टंकराम वर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Baba Mahakal Bhasma Aarti: महाकाल की भस्म आरती में अब नहीं हो पाएगा फर्जीवा… – भारत संपर्क| स्मॉग में मिलिंद सोमन ने नंगे पैर की रनिंग, लेकिन आप ये गलती न करें, एक्सपर्ट ने…| ये कैसी बीमारी है! इस मंत्री को लगता है केले से डर, फल को देखते ही हो जाती है ऐसी…| Child with Mobile Phone: दिन-रात बच्चे मोबाइल पर ही लगे रहते हैं? तो तुरंत चेंज… – भारत संपर्क