एक बार फिर पलटे गौतम गंभीर, कभी केएल राहुल को करना चाहते थे बाहर, अब उन्हीं… – भारत संपर्क

0
एक बार फिर पलटे गौतम गंभीर, कभी केएल राहुल को करना चाहते थे बाहर, अब उन्हीं… – भारत संपर्क

केएल राहुल पर फिर पलट गए गौतम गंभीर! (PC-PTI)
पुणे टेस्ट का आगाज 24 अक्टूबर से होना है और इस मैच से पहले सबसे बड़ी बहस ये है कि शुभमन गिल अगर टीम में वापसी करते हैं तो कौन सा बल्लेबाज बाहर होगा? असिस्टेंट कोच टेन डेस्काटे ने इसका जवाब भी दे दिया है. डेस्काटे ने बताया कि केएल राहुल को और मौके मिलेंगे क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी पर भरोसा रखते हैं. वो केएल राहुल को संजू सैमसन की तरह ही मौके देंगे. मतलब केएल राहुल अगर खेलते हैं तो सरफराज खान का खेलना मुश्किल होगा, जिन्होंने पिछले मैच में शतक जड़ा था. यहां दिलचस्प बात ये है कि एक वक्त था जब हेड कोच गौतम गंभीर इन्हीं केएल राहुल को बाहर रखने की बात करते थे क्योंकि उनसे अच्छी फॉर्म में कोई दूसरा खिलाड़ी था लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद उनके सुर ही बदल गए हैं.
गौतम गंभीर का ये बयान है सबूत
गौतम गंभीर ने साल 2023 वर्ल्ड कप के दौरान कहा था कि अगर ईशान किशन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वो अच्छी फॉर्म में हैं तो उन्हें मौके मिलते रहने चाहिए. केएल राहुल नाम बड़ा है लेकिन अगर आपको वर्ल्ड चैंपियन बनना है तो हमें फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ी चुनने चाहिए. क्योंकि नाम से बड़ी फॉर्म होती है. गौतम गंभीर की ये बात पिछले साल सोलह आने सच थी लेकिन अब हेड कोच बनने के बाद वो अपनी बात से अलग काम करते दिख रहे हैं.

केएल राहुल को सरफराज पर क्यों मिल रही तरजीह?
केएल राहुल अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब है. ये खिलाड़ी पिछले 6 सालों में 58 टेस्ट पारियों में सिर्फ 27.73 की औसत से 1553 रन ही बना पाया है. वहीं बात करें सरफराज की तो ये खिलाड़ी पिछले 3 सालों से घरेलू क्रिकेट में रन बना रहा है और जैसे ही उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर भी खुद को साबित कर दिया है. सरफराज ने 4 टेस्ट मैचों में 58 से ज्यादा की औसत से 350 रन ठोक दिए हैं. बड़ी बात ये है कि बेंगलुरु टेस्ट में उन्होंने शतक भी लगा दिया. साफ है सरफराज की फॉर्म कमाल है ऐसे में केएल राहुल को कैसे उनपर तरजीह मिल सकती है. अब देखना ये है कि गौतम गंभीर इस बल्लेबाज के साथ न्याय कर पाते हैं या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क| सांकरा उपार्जन केंद्र में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने धान खरीदी का किया शुभारम्भ – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिस योजना का किया उद्घाटन उसी का नाम भूल गए मंत्री, अधिकारी से पूछा- क्या…