विशेष शिक्षक व थैरेपिस्ट के पदों पर भर्ती हेतु 23 अक्टूबर तक…- भारत संपर्क

0

विशेष शिक्षक व थैरेपिस्ट के पदों पर भर्ती हेतु 23 अक्टूबर तक कर सकते हैं दावा आपत्ति

कोरबा। जिले में दिव्यांग बच्चों हेतु 50 सीटर बाधारहित आवासीय छात्रावास में विशेष शिक्षक/थैरेपिस्ट पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन/साक्षात्कार पश्चात् पद हेतु प्राप्त अंकों के आधार पर उपस्थित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची वेबसाइट www.korba.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर जारी की गई है। वहीं इस संबंध में किसी अभ्यर्थी को आपत्ति होने पर साक्ष्य के साथ 23 अक्टूबर 2024 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि उपरांत किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति मान्य नहीं की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क