महिलाओं ने गांव में की पूर्ण शराबबंदी की मांग- भारत संपर्क

0

महिलाओं ने गांव में की पूर्ण शराबबंदी की मांग

कोरबा। महिलाएं शराबबंदी की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध महुआ शराब का निर्माण और बिक्री हो रही है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। पसरखेत से महिलाएं शिकायत लेकर मुख्यालय पहुंची थी। उनका कहना है कि पसरखेत पंचायत के धौरा भांठा, पसरखेत और छिंदकोना में पूर्ण शराबबंदी की जाए। महिलाओं ने बताया कि, खुलेआम शराब बिकने के कारण छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे हैं। इसके अलावा शराबी लोग महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।महिलाओं ने कहा क‍ि हमें शराब के कारण बहुत परेशानी हो रही है। हमारे बच्चे शराब पी रहे हैं और उनकी सुरक्षा को खतरा है। हमें शराब बंदी की जरूरत है।महिलाओं ने शासन-प्रशासन से शराब बंदी की मांग की है, ताकि गांव में शांति का माहौल बना रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में सुबह चेहरे पर लगाएं ये चीजें, दिनभर स्किन रहेगी फ्रेश| यूपी ATS के हत्थे चढ़ा खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकवादी मंगत सिंह, 30 साल… – भारत संपर्क| कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा…| छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Adrienne Shelly Murder: झगड़ा बना खतरा, फंदे पर लटकी थी लाश… आखिर किसने की थी… – भारत संपर्क