‘I Want To Talk’ Teaser Review: कैसा है अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का टीजर, क्या… – भारत संपर्क

0
‘I Want To Talk’ Teaser Review: कैसा है अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का टीजर, क्या… – भारत संपर्क

एक गांव का चौपाल… चौपाल पर बैठी आदमियों की पंचायत… पंचायत में इधर-उधर की बातें… एक शख्स है जो कहानी सुना रहा है. दिन कहीं दूर अब ढ़लने लगा है और शाम का हल्का रंग चढ़ रहा है… लेकिन वो शख्स अभी भी कहानी सुना रहा है… सुनाए जा रहा है… बोले जा रहा है, बस बोले जा रहा है. आसपास के लोग कहते हैं… कितना बोलता है. बस बोलता ही रहता है… ऐसे कितने शख्स हमें अक्सर दिख जाते हैं ना, जिनको देखकर लगता है… भगवान ये कितना बोलते हैं? क्या ये बोलने के लिए जीते हैं…? लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो वाकई बोलने के लिए जीते हैं. ‘सरदार उधम’, ‘पीकू’ और ‘अक्टूबर’ जैसी शानदार फिल्में देने वाले शुजीत सरकार एक ऐसे ही इंसान की कहानी सुनाने जा रहे हैं जो बोलने के लिए जीता है.

अभिषेक बच्चन एक कमाल के एक्टर हैं और हम यहां केवल उनकी कमर्शियल सिनेमा की बात नहीं कर रहे हैं. वो अभिषेक जो आपको हाउसफुल या धूम जैसी फिल्मों में दिखते हैं, वो अभिषेक गुरु और रावन में नहीं दिखते. यही सिनेमा और एक्टर की खूबसूरती है. शुजीत भी एक ऐसे ही फिल्ममेकर हैं जिनके कैमरे के सामने जब कोई एक्टर आता है तो केवल किरदार दिखता है ना की उसे निभाने वाला एक्टर. अगर ये जोड़ी स्क्रीन पर आए तो एक अलग ही जादू बिखेर सकती है. कुछ इसी उम्मीद के साथ शुजीत और अभिषेक ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. नाम है ‘I Want To Talk’.

कितनी बातें कह जाता है टाइटल

फिल्म का नाम जरा अंग्रेजी है लेकिन इसका हिंदी में मतलब हुआ ‘मुझे बोलना है’. इस एक नाम के ना जाने कितने मतलब हैं. उदाहरण के लिए एक शख्स गुस्से में ये कह रहा है, वहीं कोई दयनीय स्थिति में जज के सामने खड़ा है जिसे अभी सजा होने वाली है. शूजीत को जानने वाले और उनके काम को समझने वाले लोग ये जानते हैं कि शूजीत कि फिल्मों के नाम बहुत अलग किस्म के होते हैं. ‘पिंक’ ही ले लीजिए. एक ऐसा कलर जिसको केवल लड़कियों का कलर कहा जाता है. ये टाइटल अपने आप में दबी आवाज में कितनी बातें कह जाता है कि दुनिया कहती है कि मर्द और औरत में कोई भेद नहीं और यहां तो एक रंग भी नहीं छोड़ा गया. फिल्म का नाम है पिंक और फिल्म है कन्सेंट के बारे में. एक शब्द के बारे में जो भरे कोर्टरुम में अमिताभ की आवाज में गूंजता है… ‘नो मींस नो’. नाम में ही शूजीत ने उस फर्क को कितनी बखूबी पिरो दिया है.

सामने आया छोटा सा टीजर

अभिषेक और शूजीत कि आने वाली फिल्म ‘I Want To Talk’ भी कुछ ऐसी ही दबी-छिपी सी लगती है. फिल्म का एक छोटा सा टीजर सामने आया है जिसमें हम एक कार के डेशबोर्ड पर रखे अभिषेक के बॉबेलहेड को देखते हैं. पीछे अभिषेक की आवाज आती है. कमाल की बात ये है कि इस बॉबेलहेड का पेट काफी मोटा सा है. पीछे से अभिषेक की आवाज आती है जो कहती है… ‘I dont just love to talk… I Live to talk…जिंदा होने और मरने में मुझे बस एक यही बेसिक डिफ्रेंस दिखता है. जिंदा लोग बोल पाते हैं… मरे हुए… बोल नहीं पाते.’

फिल्म में कौन-कौन है?

ये कहानी एक ऐसे इंसान की है जो हमेशा जिंदगी के बेहतर साइड को देखता है. उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी उसके सामने क्या लाती है, उसका जीवन को जीने का अपना ही एक अलग अंदाज है. ये कुछ ऐसा है जैसे फिल्म ‘नजर अंदाज’ में रात के वक्त पथरीले रण पर बिखरी सफेद चांदनी में बेखौफ भागता एक अंधे कुमुद मिश्रा का किरदार. फिल्म ‘I Want To Talk’ 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक पिता अर्जुन सेन और उसकी बेटी की कहानी है. उनके गिरते-बढ़ते रिश्तों की खींचतान और अर्जुन की जिंदगी में आए एक बड़े ट्विस्ट की है. शूजीत के कैमरे से पिता और बेटी के बीच के रिश्ते को देखना हमेशा से ही काफी खास रहा है. फिल्म में अभिषेक के अलावा एक कांटेक्ट क्रिएटर अहिल्या बारू भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा फिल्म में जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी जैसे कलाकार भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पशु क्रूरता का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी को मना करने पर अमर्यादित…- भारत संपर्क| श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा के साथ दरिंदगी, तीसरी मंजिल पर किया रे… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह से इतना डर गया ऑस्ट्रेलिया? टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में चली य… – भारत संपर्क| QS World University Ranking 2025: आईआईटी बॉम्बे से आगे निकली IIT दिल्ली, बनी देश…| अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुए उपराष्ट्रपति कि मंच पर वापस चढ़कर… – भारत संपर्क न्यूज़ …