Bihar Police Constable Result 2024 कब होगा घोषित? जानें फिजिकल टेस्ट की डिटेल

0
Bihar Police Constable Result 2024 कब होगा घोषित? जानें फिजिकल टेस्ट की डिटेल
Bihar Police Constable Result 2024 कब होगा घोषित? जानें फिजिकल टेस्ट की डिटेल

पुलिस कांस्टेबल के 21 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होनी हैं.

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे. आइए जानते हैं कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब तक जारी किया जा सकता है.

सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन राज्य के 38 जिलों में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को किया गया था. परीक्षा पेन पेपर मोड में हुई थी. परिणाम घोषित करने के पहले बोर्ड प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा और इस पर आपत्ति दर्ज करने का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा. कुल 21,391 कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां होनी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणाम दीपावली के बाद घोषित किया जा सकता है.

Bihar Police Constable Result 2024 How to Check: कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

  • आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए बिहार पुलिस टैब पर जाएं.
  • अब कांस्टेबल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करे.
  • अभ्यर्थी लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर जा जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

Bihar Police Constable Result 2024 Date: एक बार रद्द को चुकी है परीक्षा

पहले कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 1, 7 और 15 अक्टूबर 2023 को किया जाना था. 1 अक्टूबर की परीक्षा के बाद बोर्ड ने दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी और बाद में 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थी.

फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या?

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे. जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी की लंबाई 165 सेमी होनी चाहिए. वहीं एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की लंबाई 160 सेमी और महिलाओं की 155 सेमी होनी चाहिए. पुरूष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर और महिलाओं को 5 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.

ये भी पढ़े – पुलिस एसआई सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, आज से करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्किन हाइड्रेशन और मॉइस्चराइजिंग में क्या है अंतर? यहां जानें| क्रिकेटर जब बन गया था ‘किडनैपर’, टीम इंडिया के खिलाड़ी के साथ नशे में की थी… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- जशपुर गोलीकांड के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 16…- भारत संपर्क| CBSE ने रद्द की दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की मान्यता, 6 को डाउनग्रेड भी…| भोपाल सेंट्रल जेल में खूनी खेल! खूंखार कैदी ने ISIS आतंकी पर किया जानलेवा ह… – भारत संपर्क