Bigg Boss18: दवाई के लिए भी शिल्पा शिरोडकर को नहीं मिला खाना, जेल में हुई नए… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss18: दवाई के लिए भी शिल्पा शिरोडकर को नहीं मिला खाना, जेल में हुई नए… – भारत संपर्क
Bigg Boss18: दवाई के लिए भी शिल्पा शिरोडकर को नहीं मिला खाना, जेल में हुई नए कैदी की एंट्री

bigg boss 18 written update 23 october 2024 avinash mishra refused to give shilpa shirodkar food for her medicineImage Credit source: सोशल मीडिया

बिग बॉस 18 के घर में फिर एक बार अविनाश मिश्रा ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि बिग बॉस का पूरा एपिसोड उनके इर्द-गिर्द घूमता रहे. सबसे पहले उन्होंने ईशा सिंह, ऐलिस कौशिक और विवियन डीसेना के अलावा बाकी सभी कंटेस्टेंट को राशन देने से मना कर दिया. जब शिल्पा शिरोडकर के लिए फल मांगते हुए आरफीन खान ने अविनाश मिश्रा से ये अनुरोध किया कि उन्हें दवाई लेनी है और इस वजह से वो उन्हें दो फल दें. लेकिन अविनाश ने कहा कि बिग बॉस के घर में आने से पहले सभी का मेडिकल टेस्ट लिया जाता है, इसलिए अगर शिल्पा जी को जरूरत होगी तो बिग बॉस खुद बताएंगे. लेकिन मैं उन्हें फिलहाल कोई फल नहीं दे रहा हूं. आरफीन के बाद शिल्पा ने भी अविनाश के पास जाकर उनसे फल मांगे, लेकिन उन्होंने शिल्पा को भी सीधे मना कर दिया.

बिग बॉस के घर में जब करणवीर और विवियन डीसेना की एंट्री हुई थी तब दोनों ने कहा था कि वो एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. सभी को उम्मीद थी कि वे दोनों बिग बॉस के घर में एक साथ गेम खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ नहीं बल्कि एक दूसरे के खिलाफ गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अविनाश के साथ विवियन को हाथ मिलाता हुआ देख करणवीर ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि उन्हें लीडर बनाना चाहिए, लेकिन वो बस अविनाश के फॉलोवर बनकर रह गए हैं. हालांकि विवियन ने ये मानने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें

जेल में हुई आरफीन खान की एंट्री

पिछले 5 दिनों से अविनाश मिश्रा बिग बॉस के जेल में हैं. जेल से ही वो पूरा घर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बिग बॉस ने अविनाश को कॉल करते हुए कहा कि अगर चाहें तो वो जेल के बाहर आ सकते हैं या फिर जेल में रहकर और ज्यादा पावरफुल बन सकते हैं. बिग बॉस का नया ऑफर सुनते ही अविनाश मिश्रा ने ये ऐलान कर दिया कि वो बिग बॉस के घर में ही रहेंगे. लेकिन बिग बॉस फिर भी इस खेल में एक ट्विस्ट लेकर आए और उन्होंने आरफीन खान को भी अविनाश के साथ बिग बॉस के जेल में भेजा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…