Offline Device Lock: स्मार्टफोन का जबरदस्त फीचर, चोर फोन चुराने के बाद भी रहेगा… – भारत संपर्क

0
Offline Device Lock: स्मार्टफोन का जबरदस्त फीचर, चोर फोन चुराने के बाद भी रहेगा… – भारत संपर्क

मोबाइल चोरी के मामले एक दो दिन में सुनने को मिल ही जाते हैं, कई बार फोन चोरी होने के डर से सड़क पर फोन निकालना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में क्या किया जाए कि चोर फोन चुरा भी ले तो आप उसे वापिस हासिल कर सकें? इसके अलावा फोन को अगर चोर खोलने का या स्विच ऑफ करने की कोशिश करे तो फोन बिना पासवर्ड के खुले ही ना. ये सबकुछ आप कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको अपने फोन में नीचे बताई सेटिंग को फोन में करना होगा, इसके बाद आपका फोन चोरी होने के बाद भी मिल सकता है.

फोन में करें ये सेटिंग

  • फोन को चोर से बचाने के लिए अपने फोन में ये सेटिंग करनी होगी. इसके लिए सबसे पहले अपना स्मार्टफोन ओपन करें, स्मार्टफोन ओपन करने के बाद फोन की सेटिंग में जाएं.
  • सेटिंग में थोड़ा स्क्रॉल करेंगे तो आपको नीचे गूगल का ऑप्शन शो होगा, गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको दो सेक्शन शो होंगे, ऑल सर्विसेज के सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब अगर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंग तो आपको थेफ्ट प्रोटेक्शन का ऑप्शन शो होगा. यहां पर सबसे ऊपर आपको दो ऑप्शन शो होंगे, पहले ऑप्शन में थेफ्ट डिटेक्शन लॉक होगा इस ऑप्शन को इनेबल कर दें.
  • इससे अगर कोई आपके फोन को डिटेक्ट करेगा तो आपका फोन लॉक हो जाएगा. दूसरे ऑप्शन में ऑफलाइन डिवाइस लॉक है, इस ऑप्शन को इनेबल करेंगे तो आपके फोन कोई चलाने की कोशिश करेगा तो आपका फोन ऑटोमेटिकली लॉक हो जाएगा.

Offline Device Lock

ऑफलाइन डिवाइस लॉक फीचर तब काम करता है जब फोन का इंटरनेट बंद हो और उसे चोरी कर लिया गया हो. अगर फोन में इंटरनेट नहीं है तो इस फंक्शन से फोन का गलत इस्तेमाल होने से रोका जा सकता है.

Remote Lock

रिमोट लॉक फीचर फोन चोरी होने के बाद android.com/lock लिकं तक पहुंचाता है. जब आप इसका सेटअप करेंगे तो ये आपसे फोन नंबर मांगेगा. मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी चैलेंज के साथ इस फीचर को यूज कर सकेंगे. फोन चोरी होने के बाद किसी दूसरे के फोन के जरिए आप इस फीचर से अपने चोरी हुए फोन को लॉक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…