सहकारी समिति कर्मचारी संघ करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल, 3…- भारत संपर्क
सहकारी समिति कर्मचारी संघ करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल, 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 से आंदोलन
कोरबा। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर महासंघ के आह्वान पर जिले के भी सहकारी समिति कर्मचारी संघ अपनी लंबित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 4 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। मंगलवार को सहकारी कर्मचारी संघ कोरबा के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टरको ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने मांग किया है कि प्रत्येक समिति को मध्यप्रदेश शासन की तरह प्रत्येक समिति को तीन-तीन लाख रुपये प्रबंधकीय अनुदान प्रदान करने, सेवा नियम 2018 में संशोधन कर पुनरीक्षित वेतनमान लागू करने तथा धान खरीदी में सुखत मान्य करते हुए सुरक्षा प्रासंगिक प्रशासनिक व्यय एवं कमीशन की राशि को चार गुना बढ़ोतरी किया जाए। इन्हीं मांगों की पूर्ति के लिए जिले की सहकारी समितियां 21 एवं 22 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष विनोद भट्ट ,सचिव तुलेश्वर कौशिक, वेद प्रकाश वैष्णव, अरुण ईजवा, अशोक दुबे ,आनंद कौशिक ,चंद्रशेखर केंवट, दुलीचंद धीवर ,कांति देवांगन उपस्थित थे।