गर्लफ्रेंड से लड़ाई, फोन कटा और युवक ने खुद को गोली से उड़ाया… तड़पता देख… – भारत संपर्क

0
गर्लफ्रेंड से लड़ाई, फोन कटा और युवक ने खुद को गोली से उड़ाया… तड़पता देख… – भारत संपर्क

युवक की हो गई मौत.
मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने खुद को गोली मार ली. वो भी सरेआम बीच सड़क पर. उस वक्त युवक के दोस्त भी उसके साथ थे. दोस्तों ने जैसे ही यह मंजर देखा वो वहां से भाग गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
घटना अंबाह इलाके की है. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने सुसाइड किया है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक बाइक से उतरते ही खुद को गोली मारते नजर आया. वहीं उसके दोस्त उसे वहीं छोड़कर भागते दिखे. पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर को बाजार में रोजाना की तरह सामान्य आवाजाही चल रही थी. इसी बीच करीब 2 बजे तीन बाइक से कुछ युवक आए. इनमें से एक बाइक पर गौरव सखवार (18) पिता राजबीर भी बैठा हुआ था.
सभी युवक परेड चौराहे पर पहुंचे और चौराहे पर सभी अपनी बाइक से उतर गए. इस बीच, गौरव ने अपनी जेब से कट्टा निकाला और खुद को गोली मार ली. गोली लगते ही गौरव सड़क पर गिर गया. उसके शरीर से खून की धार बहने लगी. वो तड़प रहा था. गोली की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. लेकिन गौरव के साथ आए उसके दोस्तों ने उसकी मदद करने के बजाय वहां भागना बेहतर समझा. वो फौरन वहां से भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ें

हो चुकी थी गौरव की मौत
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक गौरव की मौत हो चुकी थी. शव को सिविल अस्पताल ले जाया गयाय पुलिस की सूचना पर गौरव के परिजन भी वहां पहुंच गए. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. फिलहाल केस दर्ज कर जांच की जा रही है. परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं. गौरव पेशे से प्लम्बर था और वह नल फिटिंग का काम करता था.
मरने से पहले फोन पर की थी बात
बताया जा रहा है वह फोन पर किसी से बात कर रहा था, इसी दौरान उसने खुदकुशी करने की धमकी दी थी और जैसे ही वह शहर में आया, उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस को घटनास्थल पर कट्टा और खाली कारतूस भी मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…