कोथारी स्कूल के प्रधान पाठक व प्राचार्य निलंबित- भारत संपर्क
कोथारी स्कूल के प्रधान पाठक व प्राचार्य निलंबित
कोरबा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथारी के प्राचार्य कमल नारायण भारद्वाज और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक तुलाराम भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नियत किया गया है। छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। ग्राम पंचायत नवापारा निवासी करण कुमार बरेठ ने दोनों पर रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। जिसका आडियो वीडियो क्लीप व फोटोग्राफ भी संलग्न किए गए थे। जिसे सिविल सेवा आचरण के विपरीत कदाचार की श्रेणी में मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है।