Video: मैच में लगे बाबर आजम को चिढ़ाने वाले नारे, पाकिस्तानी फैंस ने ही उड़… – भारत संपर्क

0
Video: मैच में लगे बाबर आजम को चिढ़ाने वाले नारे, पाकिस्तानी फैंस ने ही उड़… – भारत संपर्क

खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को सिर्फ दूसरे देशों के फैंस ही नहीं, बल्कि उनके अपने ही फैन भी नहीं बख्श रहे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद पूरी सीरीज से ड्रॉप किए जाने के बाद भी कई पाकिस्तानी फैंस के मन में बाबर को लेकर अभी भी नाराजगी है, जिसका एक नजारा रावलपिंडी टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला. पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट मैच के पहले दिन स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस ने बाबर आजम को चिढ़ाने वाले नारे लगाए, जबकि वो इस मैच का हिस्सा भी नहीं हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मैच में लगे जिम्बाबर के नारे
पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच गुरुवार 24 अक्टूबर से शुरू हुआ. मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. पाकिस्तान के स्पिनर इस मैच में कहर बरपा रहे थे और इंग्लैंड के विकेटों की झड़ी लगा रहे थे. इसी दौरान स्टैंड में मौजूद कुछ फैंस ने बाबर आजम का मजाक उड़ाने के लिए उन्हें चिढ़ाने वाले नारे लगाने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ फैंस की आवाजें सुनने को मिल रही हैं. ये दर्शक ‘जिम्बाबर-जिम्बाबर’ के नारे लगा रहे हैं.

Zimbabar zimbabar 😂#PakvsEng pic.twitter.com/sggp515j63
— Samira Tarar (@samira_ahmed111) October 24, 2024

असल में सोशल मीडिया पर अक्सर बाबर आजम को चिढ़ाने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई फैंस आरोप लगाते हैं कि बाबर सिर्फ जिम्बाब्वे समेत छोटी टीमों के खिलाफ ही रन बनाते हैं. ये भी कहा जाता है कि जब भी कोई बड़ी टीम सामने होती है या फिर वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट होता है जहां पाकिस्तान को उनकी जरूरत होती है, बाबर रन नहीं बनाते हैं. इसके चलते ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करने वाले आम फैंस इस नाम से बाबर पर सवाल उठाते हैं.
कैसा है पाकिस्तान का हाल?
बाबर फिलहाल टीम से दूर अपने परिवार के साथ हैं. उनके अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में लौटने की उम्मीद है. जहां तक रावलपिंडी टेस्ट मैच की बात है तो पहले दिन पाकिस्तानी टीम शुरुआत में तो मजबूत स्थिति में दिखी लेकिन दिन खत्म होने तक वो खुद मुसीबत में फंस गई थी. साजिद खान और नोमान अली की स्पिन जोड़ी ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और इंग्लैंड को सिर्फ 267 रन पर ढेर कर दिया लेकिन खुद दिन ढलने तक पाकिस्तान ने 3 विकेट गंवा दिए थे जबकि सिर्फ 73 रन ही उसके स्कोर में जुड़े थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी में आए, फिर चोरी छिपे ले गए गए 8 बकरियां, CCTV में… – भारत संपर्क| 4 लड़कों ने नाबालिग का गैंगरेप किया, वीडियो बनाया, बात नहीं मानी तो कर दिया…| *स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल में भारत स्काउट गाइड्स का…- भारत संपर्क| हनीट्रैप में बुरा फंसा भोपाल का बिजनेसमैन, दो लड़कियों के चक्कर में गंवाए 1… – भारत संपर्क| माइग्रेन का दर्द बार-बार कर रहा है परेशान, एक्सपर्ट ने बताया ये 3 नुस्खे आएंगे…