4 फिल्मों में 3 फ्लॉप, 10 साल बाद अब सलमान खान और अक्षय कुमार के कंधों पर इस… – भारत संपर्क

0
4 फिल्मों में 3 फ्लॉप, 10 साल बाद अब सलमान खान और अक्षय कुमार के कंधों पर इस… – भारत संपर्क
4 फिल्मों में 3 फ्लॉप, 10 साल बाद अब सलमान खान और अक्षय कुमार के कंधों पर इस बड़ी फिल्म का भार!


इस फिल्म में साथ आएंगे सलमान खान और अक्षय कुमार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मल्टी स्टारर फिल्मों को दर्शक बड़े ही मजे से देखना पसंद करते हैं. सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अगर एक साथ एक फिल्म में नजर आएं, तो फिल्म भले ही न चले लेकिन लोग इसे देखने जरूर जाएंगे. सलमान और अक्षय ने साथ में 4 फिल्मों में काम किया है और अब वो 5वीं फिल्म में फिर से साथ नजर आने वाले हैं.

दोनों सुपरस्टार को एक साथ लाने का जिम्मा भी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने लिया है. लेकिन अब सलमान और अक्षय के कंधों पर फिल्म को हिट करवाने की बड़ी जिम्मेदारी भी आ गई है. 10 साल बाद सलमान खान और अक्षय कुमार को एक साथ ‘सिंघम अगेन’ में देखा जाएगा. रोहित शेट्टी ने 10 साल बाद सलमान और अक्षय को साथ लाने का काम किया है.

चुलबुल पांडे और सूर्यवंशी का मिलन

अपनी कॉप यूनिवर्स फिल्म में डायरेक्टर सलमान के चुलबुल पांडे और अक्की के सूर्यवंशी वाले अवतार को पेश करेंगे. हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि फिल्म में सलमान और अक्षय का आमना-सामना होगा या नहीं. क्योंकि ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर को देखने के बाद तो यही लगता है कि अजय देवगन के साथ बाकी सभी स्पेशल कैमियो को अलग-अलग लोकेशन पर दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें

सलमान और अक्षय पर होगी दर्शकों की नजर

हाल ही में अक्षय कुमार ने ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान के होने का हिंट दिया है. उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कुछ चुलबुल बातें. लंबे वक्त से ये बहस जारी थी कि सलमान रोहित की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा होंगे या नहीं. लेकिन अब कई रिपोर्ट ने ये दावा किया है कि चुलबुल पांडे की एंट्री ‘सिंघम अगेन’ में 100% पक्की है. फिल्म के लीड एक्टर भले ही अजय देवगन हैं, लेकिन दर्शकों की नजर सलमान खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर पर भी रहेगी.

1 हिट और 3 फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड

सलमान खान और अक्षय कुमार ने इससे पहले अब तक 4 फिल्मों में काम किया, जिसमें से 1 फिल्में फ्लॉप और 3 हिट साबित हुई है. पहली बार इस जोड़ी को ‘मुझसे शादी करोगी’ में देखा गया था. दोनों ही फिल्म के लीड एक्टर थे. साल 2006 में सलमान-अक्षय ने ‘जान ए जान’ में काम किया. ये फिल्म फ्लॉप थी. साल 2010 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘तीस मार खां’ में सलमान खान का स्पेशल कैमियो था, लेकिन ये पिक्चर भी बुरी तरह पिट गई थी. साल 2014 में सलमान और अक्षय ने फिल्म ‘फुगली’ में डांस नंबर किया था. ये फिल्म भी फ्लॉप थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क| ‘तुमसे छुटकारा चाहिए’… फोन पर बोली पत्नी, पति ने जहर खाकर दे दी जान; बेटी… – भारत संपर्क| CM नीतीश ने किया जहानाबाद के बाराबर की गुफाओं का निरीक्षण, विकास के लिए 50…