दिग्विजय सिंह और शिवराज के बेटे में क्यों हुई तकरार? समझिए पूरा मामला – भारत संपर्क

0
दिग्विजय सिंह और शिवराज के बेटे में क्यों हुई तकरार? समझिए पूरा मामला – भारत संपर्क

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय के बीच तकरार देखने को मिली. हुआ ये कि शिवराज के बेटे कार्तिकेय बुधनी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी यहां से जीती तो इस इलाके को भारी कीमत चुकानी होगी.
कार्तिकेय का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. कार्तिकेय के इस बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें अपने पिता शिवराज सिंह चौहान से सीख लेनी चाहिए. उन्हें इस तरह की टिप्पणियों से बचना चाहिए. दिग्विजय सिंह का बयान कार्तिकेय को नागवार गुजरा. उन्होंने पटलवार करते हुए कांग्रेस नेता पर निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह के शासन में MP बर्बाद हो गया- कार्तिकेय
शिवराज सिंह के बेटे कार्किकेय ने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह का सम्मान करता हूं. वह दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह केवल डर फैलाने का काम करते हैं. बुधनी के लोग कांग्रेस के शासन से डरते हैं, जब मध्य प्रदेश बर्बाद हो गया था.
कार्तिकेय ने आगे कहा कि कहा कि हम उनसे सीखना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए 1993 से 2003 तक कोई सार्थक काम नहीं किया. शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद उन्होंने बुधनी के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में, फेरबदल, राज्य पुलिस सेवा के…- भारत संपर्क| महिला ने खराब फ्रिज का किया ऐसा इस्तेमाल, वीडियो हुआ वायरल तो लोगों बोले- आंटी ने कर…| सूर्य देव को अर्घ्य देकर मनाया गया लोक आस्था का सबसे बडा…- भारत संपर्क| मगरमच्छ और शार्क से भरे पानी में गिरा महान क्रिकेटर, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज… – भारत संपर्क| ‘स्कूल में सेल्फी क्यों ले रहे हो’… प्रिसिंपल ने टोका तो 12वीं के छात्र न… – भारत संपर्क