इडली की ये रेसिपी देख भड़के यूजर्स, लोग बोले- फूड एक्सपेरिमेंट में बस यही देखना रह…

0
इडली की ये रेसिपी देख भड़के यूजर्स, लोग बोले- फूड एक्सपेरिमेंट में बस यही देखना रह…
इडली की ये रेसिपी देख भड़के यूजर्स, लोग बोले- फूड एक्सपेरिमेंट में बस यही देखना रह गया था

इडली के साथ हुआ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट Image Credit source: X

गरमागरम सांभर और नारियल चटनी के साथ इडली को डुबोकर खाने का अपना अलग ही मजा है. भले ही ये डिश दक्षिण भारत की हो, लेकिन इसकी खासियत यह है कि इसे पूरा देश पसंद करता है. ये सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर और रात के खाने में खाया जा सकता है. ये जितनी ज्यादा टेस्टी होती है उतनी ही ज्यादा पोषण से भरपूर होती है. इडली पेट तो भर देती है, साथ ही शरीर के लिए इसे पचाना भी मुश्किल नहीं होता. हालांकि बदलते वक्त के साथ इसको लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं. हाल के दिनों में भी एक वीडियो लोगों के बीच सुर्खियों में है.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आजकल खाने को लेकर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं. वैसे तो इसकी शुरुआत इसलिए हुई थी ताकि खाने को और ज्यादा टेस्टी बनाया जा सके! हालांकि लोगों ने इसके साथ ऐसे-ऐसे एक्सपेरिमेंट किए, जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आपको भी घिन्न आने लगेगी. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें एक वेंडर ने इडली के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे और यही कहेंगे कि इडली के साथ इस लेवल का अत्याचार कौन करता है भाई?

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहा वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. यहां एक स्ट्रीट वेंडर अलग किस्म की इडली बेच रहा है और इस पर अलग-अलग फ्लेवर जैसे मैंगो सिरप, लीची पेस्ट और स्टॉबेरी जैम की टॉपिंग भी लगा रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि इसके साथ कोई सांभर नहीं बल्कि आइसक्रीम दी जा रही है. इस प्लेट में आपको पोडी मसाला या गन पाउडर की जगह मल्टी कलर स्प्रिंकल्स दिए जाएंगे वेंडर एक प्लेट इडली को 100 रुपये में बेचता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर फ़ूड ब्लॉगर अमर सोढ़ी द्वारा शेयर किया गया है. लोग कमेंट करते हुए वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इसकी आत्मा गवाही कैसे दे रही है इडली पर ऐसा अत्याचार करने की.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ आज के समय में लोग कुछ भी बना रहे हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ तौबा-तौबा सारा मूड खराब कर दिया.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई… – भारत संपर्क| W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क| विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| अवैध शराब पर तखतपुर और पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन…- भारत संपर्क