MP: 50 हजार की सुपारी…दो शार्प शूटर, बेटे की नशाखोरी से परेशान पिता ने कर… – भारत संपर्क
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पिता ने अपने बेटे की नशाखोरी से परेशान होकर हत्या करवा दी. वारदात को अंजाम देने के लिए पिता ने दो शार्प शूटरों ने 50 हजार रुपए दिए थे. हत्या के बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी. वहीं मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता सहित दोनों शार्प शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
ग्वालियर में पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की अकबरपुर पहाड़ी पर हिस्ट्रीशीटर इरफान खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इरफान के सिर और सीने में दो गोलियां लगी थीं. मामला अंधे कत्ल से जुड़ा था. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही थी. पुलिस को पड़ताल के दौरान पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इरफान खान की हत्या उसके पिता हसन खान ने सुपारी देकर दो शार्प शूटर्स से कराई थी.
बेटे से परेशान था पिता
हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरफान खान को जुआ खेलने, स्मैक और गांजे का नशा करने की लत थी. इतना ही नहीं, हसन अपने बेटे के आपराधिक गतिविधियों से भी काफी परेशान रहता था. एक बार इरफान ने अपने पिता हसन से मारपीट भी की थी. इस अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा करने के लिए पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. लेकिन पूछताछ में पिता हसन खान की भूमिका पुलिस को संदिग्ध लग रही थी.
50 हजार रुपए की दी थी सुपारी
हसन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने एक दुश्मन वकील खान को बेटे के कत्ल में फंसाने की कोशिश की थी. बस यही गलती हसन की करतूत का खुलासा करने में पुलिस के लिए मददगार साबित हुई. जानकारी के अनुसार हसन ने ही अपने बेटे इरफान को अकबरपुर पहाड़ी पर अर्जुन खान नामक शार्प शूटर के साथ भेजा था. साजिश के तहत इरफान को बताया गया था कि वह अपने पैर में गोली मरवा ले. जिसके बाद वकील खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देंगे. वकील खान को उधारी के 50 हजार रुपए हसन खान से लेना था लेकिन साजिश के तहत वकील पर झूठा केस दर्ज करवाकर समझौता करने में उन्हें मोटी रकम भी मिलेगी. जबकि आरोपी पिता हसन ने अर्जुन को बेटे की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी.
पूछताछ में बताया सच
घटना का खुलासा हसन खान के मोबाइल की कॉल डिटेल से हुआ. लिहाजा पुलिस ने आरोपी पिता हसन खान, शार्प शूटर अर्जुन खान और उसके दोस्त भीम सिंह परिहार से जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी पिता जल्दी ही टूट गया और उसने बेटे की हत्या कराने की बात कुबूल की. आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे इरफान की हत्या करने के लिए उसने अर्जुन उर्फ शराफत खान और भीम सिंह परिहार को 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी.