कस्टडी में मौत पर बवाल, जाम लगाकर धरने पर बैठे परिजन… सपा ने भी योगी सरका… – भारत संपर्क
लखनऊ में सड़क जामकर धरने पर बैठे मोहित के परिजन
उत्तर प्रदेश में लखनऊ की चिनहट कोतवाली में मोहित पांडेय की हिरासत में मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. मोहित के परिजनों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. परिजन चिनहट कोतवाल एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर मामले को हवा देने की कोशिश की है.
सपा ने इस घटना के लिए सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार बताया है.जानकारी के मुताबिक मोहित पांडेय और उसके भाई शोभाराम पांडेय को चिनहट कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम को मारपीट के एक मामले में हिरासत में लिया था. पुलिस का कहना है कि हिरासत में ही मोहित पांडेय की तबियत खराब हो गई. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
लॉकअप में टॉर्चर करने का आरोप
उधर, मोहित के साथ लॉकअप में बंद उसके भाई शोभाराम ने कहा कि पुलिस कस्टडी में मोहित को बुरी तरह से टॉर्चर किया गया. यहां तक कि मोहित ने पानी मांगा तो किसी ने उसे पानी भी नहीं दी. इस प्रकार उसका भाई उसकी ही आंखों के सामने तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया. इधर, जैसे ही मोहित की मौत की खबर परिजनों को लगी, बड़ी संख्या में लोग राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने वहीं पर कोतवाल को बुलाने की मांग की.
कोतवाल के खिलाफ एफआईआर की मांग
बवाल बढ़ते देख पुलिस ने भी धक्का-मुक्की करते हुए लोगों को अस्पताल के बाहर खदेड़ने की कोशिश की. इसके बाद परिजन अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगाकर धरने पर बैठ गए हैं. परिजन अब चिनहट कोतवाल एवं अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं. इधर, इनके सड़क पर बैठने की वजह से पिक अप तिराहे से लेकर इंदिरागांधी प्रतिष्ठान की ओर जाने वाली सड़क पर जाम लग गया है. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
भाई ने बताया आंखों देखा हाल
मोहित के भाई शोभाराम ने बताया कि शुक्रवार को झगड़ा हुआ था. इसके बाद डॉयल 112 की गाड़ी आई और दोनों भाइयों को लेकर थाने पहुंच गई. वहां उसके भाई को जमकर टॉर्चर किया गया. बुरी तरह से मार पिटाई की वजह से उसके भाई की तबियत खराब हो गई. इस दौरान उसका भाई बार बार पानी मांग रहा था, लेकिन पुलिस वालों ने उसे एक बूंद पानी तक नहीं दिया. इस दौरान उसके भाई की मौत हो गई. वहीं उसे कोर्ट में पेश किया गया.
मृतक मोहित पांडे के चाचा का साफ साफ कहना है कि मोहित को पुलिस ने खूब निर्दयता से पीटा जिसके कारण मोहित की मौत हो गई
भाजपा/योगीराज में पुलिस की निर्दयता/वसूली से कई मौतें हुई हैं जिसके जिम्मेदार सीएम योगी हैं
योगी जी ने ऐसी ही पुलिस बनाई है जो गुंडई ,बदमाशी ,अपराध कर रही है pic.twitter.com/9CYZddnAWq
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) October 26, 2024
सपा ने खोला मोर्चा
इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोर्चा खोल दिया है. पार्टी ने अपने आधिकारिक एकाउंट पर लिखा है कि मोहित को पुलिस ने खूब निर्दयता से पीटा है. इसकी वजह से मौत हुई है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा/योगीराज में पुलिस की निर्दयता/वसूली से कई मौतें हुई हैं. इन सभी मौतों के लिए सीएम योगी जिम्मेदार हैं. पार्टी के मुताबिक सीएम योगी ने ऐसी पुलिस बनाई है जो गुंडई, बदमाशी, अपराध कर रही है.