Advance Booking: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग होल्ड पर, स्क्रीन्स… – भारत संपर्क

0
Advance Booking: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग होल्ड पर, स्क्रीन्स… – भारत संपर्क
Advance Booking: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग होल्ड पर, स्क्रीन्स को लेकर दोनों फिल्मों में विवाद

सिंमघ अगेन और भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच स्क्रीन को लेकर चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है. रोहित शेट्टी और अनीस बज़्मी के निर्देशन में बनी ये दोनों फिल्में इस दीवाली पर एक ही साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. दोनों ही फिल्मों के मेकर्स ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पर अपनी फिल्म की रिलीज़ चाहते हैं. फिल्म की रिलीज़ को अब एक हफ्ता से भी कम वक्त बचा है और अब तक देश में इसकी एडवांस बुकिंग ओपन नहीं हो पाई है.

टाइम्स नाऊ हिंदी के मुताबिक भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग होल्ड पर रख दी गई है. जब तक इन दिनों फिल्मों के स्क्रीन्स अलॉटमेंट का मसला हल नहीं हो जाता, एडवांस बुकिंग नहीं शुरू हो पाएगी. रिपोर्ट में कॉनप्लेक्स के सिनेमा मैनेजर कुमार अभिषेक ने कहा, “शुक्रवार से ऑनलाइन एडवांस बुकिंग शुरू हो जानी चाहिए थी, रिलीज़ से एक हफ्ते पहले. लेकिन दोनों फिल्मों के बीच स्क्रीन्स को लेकर चल रही जंग अब भी जारी है. दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं. जब तक स्क्रीन अलॉटमेंट का मामला ठीक नहीं हो जाता, टिकटों की बिक्री रुकी रहेगी.”

अनीस बज्मी क्या बोले?

अनीस बज्मी का कहना है कि मामले को आसानी से सॉल्व किया जा सकता है. उन्होंने कहा, “दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. कायदे से तो कोई विवाद होना ही नहीं चाहिए. दोनों ही फिल्में साथ आ सकती हैं. दो फिल्मों की जगह है, कम से कम दीवाली पर तो है. मैं इस कॉम्पिटीशन वाले तर्क को समझ नहीं पाता और ना ही अच्छा मानता हूं. दो फिल्में एक ही दिन कामयाब क्यों नहीं हो सकती हैं? ये तो पहले हो चुका है.”

ये भी पढ़ें

दोनों फिल्में करें अच्छी कमाई

इस दौरान अनीस बज्मी ने कहा, “मैं चाहता हूं कि भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन अच्छा करे. अजय और मैंने काफी पहले साथ काम किया था. वो मेरी फिल्म दीवानगी और प्यार तो होना ही था के हीरो थे. अक्षय कुमार और मैंने कई फिल्मों में साथ काम किया है. और सिंघम अगेन डायरेक्टर शेट्टी मेरे दोस्त हैं. हम सभी एक ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. मैं उनकी फिल्म के लिए उन्हें दुआ देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वो भी यही करेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क| *धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क