रमीज राजा ने जीत के बावजूद पाकिस्तानी कप्तान पर कसा तंज, पूछा अजीबोगरीब सवा… – भारत संपर्क

0
रमीज राजा ने जीत के बावजूद पाकिस्तानी कप्तान पर कसा तंज, पूछा अजीबोगरीब सवा… – भारत संपर्क

रमीज राजा पर पीसीबी लेगा एक्शन. (Photo: PTI)
पाकिस्तान ने करीब 4 साल के बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. कप्तान शान मसूद की अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड को रावलपिंडी टेस्ट में मात देकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया. पाकिस्तान के लिए ये जीत एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पिछले 4 सालों से वह घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के लिए तरस गई थी. वहीं कप्तान शान मसूद ने भी लगातार 6 टेस्ट मैच और 2 सीरीज हारने के बाद पहली बार कामयाबी हासिल की. इस सफलता के बावजूद पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा ने तंज करने की कोशिश की. उन्होंने लाइव टीवी पर शान मसूद से अजीबोगरीब सवाल पूछ लिया. पीसीबी ने उनके सवाल को नोटिस में ले लिया है और अब उनकी नौकरी खतरे में आ गई है.
रमीज राजा पर होगा एक्शन?
पाकिस्तान की जीत के बाद कप्तान शान मसूद इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान एंकर ने उनसे कहा कि इस जीत से आप कप्तान के तौर पर काफी सुकून में होंगे, क्योंकि इसके पहले लगातार 6 टेस्ट मैच में हार का करना पड़ा था. एंकर का अभी इतना कहना था कि रमीज राजा ने उन्हें बीच में टोकते हुए शान मसूद पर तंज कर दिया. उन्होंने शान से कहा कि ‘लगातार 6 हार को आपने कैसे हासिल किया.’ इतना कहते ही वह हंसने लगे. हालांकि, पाकिस्तानी कप्तान ने बहुत आराम से जवाब दिया. उनके इस सवाल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नोटिस में लिया है. पाकिस्तान मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, उन पर एक्शन लिया जा सकता है. वह पाकिस्तान की अगली सीरीज में कमेंट्री पैनल से निकाले जा सकते हैं.

This is absolute disgusting behavior from Ramiz Raja.
What kind of questions he is asking? No shame at all.pic.twitter.com/9RPyxvXpXT
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) October 26, 2024

शान मसूद ने की वापसी
शान मसूद को हाल ही में कप्तान बनाया गया था. कप्तान बनने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली सीरीज में हार गए थे. इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 2-0 से मात दे दी. वहीं इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने मुल्तान टेस्ट में 800 से ज्यादा रन बनाकर मैच अपने नाम किया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी. इससे उनकी कप्तान पर सवाल उठने लगे थे और पूरी टीम की भी जमकर बेइज्जती हुई थी.
लेकिन इसके बाद उन्होंने बोर्ड के साथ मिलकर टीम में कुछ बदलाव किए. फिर वापसी करते हुए मुल्तान और रावलपिंडी में जीत दर्ज की और 2-1 से सीरीज अपने नाम किया. बता दें, इससे पहले उसने साउथ अफ्रीका को साल 2021 की शुरुआत में अपने घर पर हराया था. यानी लगभग 4 साल के इंतजार के बाद पाकिस्तान को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पशु क्रूरता का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी को मना करने पर अमर्यादित…- भारत संपर्क| श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा के साथ दरिंदगी, तीसरी मंजिल पर किया रे… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह से इतना डर गया ऑस्ट्रेलिया? टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में चली य… – भारत संपर्क| QS World University Ranking 2025: आईआईटी बॉम्बे से आगे निकली IIT दिल्ली, बनी देश…| अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुए उपराष्ट्रपति कि मंच पर वापस चढ़कर… – भारत संपर्क न्यूज़ …