Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा में से किसका दिल का… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा में से किसका दिल का… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा में से किसका दिल काला? जानिए कंटेस्टेंट्स का जवाब

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो

सलमान खान की सेफ्टी इस वक्त एक बड़ा मुद्दा है. लेकिन जान के खतरे के बीच सलमान ने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार शूट किया. बीते दिन वीकेंड का वार में सलमान खान ने कुछ घरवालों को फटकार लगाई, तो कुछ को सही रास्ते पर आने की सलाह दी. लेकिन रविवार को सलमान खान घरवालों के विचार जानने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. वहीं अजय देवगन और रोहित शेट्टी भी घरवालों से स्टंट करवाते हुए दिखाई देंगे.

मेकर्स ने शो के नए प्रोमो शेयर किए हैं. एक प्रोमो में सलमान खान घरवालों को टास्क देते हुए कहते हैं कि उन्हें विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच उस शख्स को चुनना है, जिसका दिल ज्यादा काला है. एक-एक करके कंटेस्टेंट्स आते हैं और अपनी राय पेश करते हैं. चाहत विवियव का मग काले पानी से भरती हैं और कहती हैं, “विवियन को लगता है कि इनका जो लहजा है, बहुत अच्छा है बात करने का लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.”

ये भी पढ़ें

किसका दिल ज्यादा काला?

पलटवार में विवियन भी चाहत को करारा जवाब देते हैं. शिल्पा भी विवियन का ही दिल काला बताती हैं. कई कंटेस्टेंट्स करण वीर मेहरा का भी दिल काला बताते हैं. अविनाश मिश्रा के साथ इस दौरान करण वीर मेहरा की कहासुनी भी हो जाती है. इसके अलावा मेकर्स ने एक और वीडियो प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रोहित शेट्टी घरवालों को खतरों के खिलाड़ी बनाने की कोशिश करते दिखे और उन्हें करंट भी दिया.

घरवालों को लगे झटके

प्रोमो में खतरों के खिलाड़ी के विनर करण वीर मेहरा करंट बेल्ट के बारे में बताते हैं और रोहित उन्हीं के साथ टास्क की शुरुआत करते हैं. रोहित कहते हैं कि सभी से कुछ सवाल पूछेंगे उनके बारे में और किसी ने अगर न कहा तो उन्हें झटका लगेगा. एक-एक करके सलमान कई कंटेस्टेंट्स को करंट देते हैं. वहीं कंटेस्टेंट्स की चीखें सुनकर बाकी सभी काफी हंसते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: विदेशी लड़की ने खास अंदाज में गाया Saiyaara गाना, सुनकर हो जाएंगे…| Facebook और Instagram पर AI का जादू: 3.4 अरब लोग रोज कर रहे इस्तेमाल – भारत संपर्क| राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट…