शाजापुर: राम मंदिर में तीन भाइयों ने पढ़ी नमाज, पुजारी बोले- जबरन आए; FIR द… – भारत संपर्क

0
शाजापुर: राम मंदिर में तीन भाइयों ने पढ़ी नमाज, पुजारी बोले- जबरन आए; FIR द… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के राम मंदिर परिसर में तीन मुस्लिम शख्स घुस गए. रोकने के बाद भी उन्होंने मंदिर परिसर में जबरन नमाज पढ़ी. यह मामला शाजापुर जिले के गुलाना का है, जहां बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां नाम के तीन भाइयों ने मंदिर परिसर में जाकर नमाज अदा की. पुजारी के मुताबिक, तीन भाई शाम को करीब 5 बजे मंदिर परिसर में आए.
वहां पर उन्होंने मंदिर परिसर में रखे हुए मटके के पानी से बकायदा पैर धुले, उसके बाद वहीं बैठकर नमाज पढ़ने लगे. उन्हें ऐसा करते देख मंदिर के पुजारी ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. मंदिर के पुजारी ने तीनों भाइयों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने का केस दर्ज
किलोदा गांव के राम मंदिर परिसर में तीन मुस्लिम भाइयों के नमाज पढ़े जाने के मामले में पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को लेकर ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया है. राम मंदिर परिसर में बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां ने जबरन घुसकर नमाज पढ़ी. थाना प्रभारी जनक सिंह रावत के मुताबिक, तीनों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
गांव में मचा हंगामा
मंदिर परिसर में तीन मुस्लिम भाइयों के नमाज पढ़ने की सूचना जब गांववालों तक पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया. साथ ही सभी ने इसका विरोध किया और इस मामले को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया. गांव के लोगों ने मंदिर में नमाज पढ़े जाने के लिए बहुत सारी तीखी प्रतिक्रियाएं दीं, जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. आखिर मंदिर के अंदर जबरन घुसकर नमाज पढ़ने के पीछे तीनों मुस्लिम भाइयों को उद्देश्य क्या था? प्राथमिक जांच के मुताबिक, यह मामला हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए इस तरह का काम किया गया है.
आफताब अली की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वनडे के नंबर 1 ऑलरांउडर ने लिया हैरान करने वाला फैसला, इस टूर्नामेंट के बाद… – भारत संपर्क| Incognito mode: किसी की Incognito Mode की हिस्ट्री देखने का आसान तरीका – भारत संपर्क| Bigg Boss 18 : तुम फेक हो….श्रुतिका राज पर भड़के करणवीर मेहरा, फिर एक बार टूट… – भारत संपर्क| UGC NET परीक्षा में नया सब्जेक्ट आयुर्वेद जीवविज्ञान शामिल, देखें सिलेबस| अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें : राज्यपाल रमेन डेका – भारत संपर्क न्यूज़ …