एसएस राजामौली और महेश बाबू की जो फिल्म 1000 करोड़ में बन रही, वो रिलीज कब होगी? – भारत संपर्क
महेश बाबू और एसएस राजामौली
बाहुबली और आरआरआर फेम निर्देशक एसएस राजामौली और सुपरस्टार महेश बाबू साथ में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उनकी इस फिल्म को फिलहाल SSMB29 कहा जा रहा है. ये भारतीय सिनेमा की अभी की सबसे ज्यादा चर्चित प्रोजेक्ट है. इस फिल्म को लेकर लंबे वक्त से फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. अब इसकी रिलीज़ पर नई जानकारी सामने आई है.
कुछ वक्त पहले रिपोर्ट में बताया गया था कि राजामौली और महेश बाबू की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में या फिर 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में शुरू हो सकती है. पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म को राजामौली 2028 में रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं. पर सिनेजोश ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म उससे पहले बड़े पर्दे पर आ सकती है.
कब हो सकती रिलीज?
रीसेंट रिपोर्ट की मानें तो एसएसएमबी 29 को मेकर्स 2027 में ही रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इंडस्ट्री में इस बात पर खूब चर्चा हो रही है. अगर ये खबर सच है तो ये राजामौली और महेश बाबू के फैन्स के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ है. दोनों के ही फैन्स उनकी इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
कार्तिक आर्यन नहीं, 4 साल पहले दुनिया छोड़ चुका ये एक्टर था भूल भुलैया 2 के लिए मेकर्स की पहली पसंद
सैफ के बेटे इब्राहिम ने श्वेता तिवारी की बेटी पलक को लगाया गले, दिवाली पार्टी का वीडियो वायरल
राजामौली इस फिल्म को ग्लोबल स्केल पर बना रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में भारतीय दर्शकों को ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है. आरआरआर के बाद राजामौली को ग्लोबल फेम मिला है. ऐसे में निर्देशक चाहते हैं कि वो अपने इस प्रोजेक्ट को ग्लोबल ऑडियंस के सामने पेश करें. फिल्म का बजट भी एक हज़ार करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
कहां होगी शूटिंग?
इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद में बने एक खास सेट में की जानी है. हालांकि राजामौली विदेशी लोकेशंस पर भी फिल्म की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म में पहली बार राजामौली और सिनेमाटोग्राफर पीएस विनोद साथ काम कर रहे हैं, जबकि राजामौली इससे पहले सेंथिल कुमार के साथ ही काम किया करते थे.