Video: स्टंपिंग पर हुई बहस तो एमएस धोनी को पत्नी साक्षी ने बोल दिया- तुम्हे… – भारत संपर्क

0
Video: स्टंपिंग पर हुई बहस तो एमएस धोनी को पत्नी साक्षी ने बोल दिया- तुम्हे… – भारत संपर्क

एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ इस मजेदार किस्से के बारे में फैंस को बतायाImage Credit source: PTI
क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों की चर्चा होती है तो एमएस धोनी का नाम उसमें जरूर आता है. बात अगर विकेटकीपिंग की हो तो उसमें भी पूर्व भारतीय कप्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कीपर्स में गिने जाते हैं. क्रिकेट को लेकर उनकी समझ के दुनियाभर में कई महान क्रिकेटर भी फैन हैं. ऐसे में अगर कोई ये बोले कि उन्हें क्रिकेट के बारे में, वो भी विकेटकीपिंग से जुड़े नियमों के बारे में कुछ नहीं पता तो हैरानी होगी ही और हंसी भी आएगी. लेकिन धोनी को भी ऐसे ताने का सामना करना पड़ा है, वो भी उनकी पत्नी साक्षी की तरफ से.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी इन दिनों सिर्फ आईपीएल में नजर आते हैं. ऐसे में जब आईपीएल सीजन नहीं होता तो धोनी देश-विदेश में कई कार्यक्रमों में गेस्ट के तौर पर शामिल होते हैं, जहां वो क्रिकेट के अपने अनुभवों से लेकर जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा करते हैं और अपनी राय साझा करते हैं. ऐसे ही एक कार्यक्रम में धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ हुए इस मजेदार वाकये के बारे में बताया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
साक्षी ने बोला- तुम्हें कुछ नहीं पता
धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें धोनी एक इवेंट में स्टेज पर बैठे हैं और इस किस्से के बारे में बता रहे हैं. इस वीडियो में धोनी बता रहे हैं कि वो और उनकी पत्नी साक्षी घर पर कभी-भी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते लेकिन एक दिन वनडे मैच देखने के दौरान उनकी चर्चा होने लगी. धोनी ने बताया कि एक बल्लेबाज को वाइड बॉल पर स्टंप आउट दे दिया गया, जो कि नियमों के तहत सही है.

That too during stumping 😂😂 pic.twitter.com/ANSQCBJZNw
— shruti ✿ (@lostshruu) October 27, 2024

उन्होंने बताया कि ये देखते ही साक्षी ने बोल दिया कि ये आउट नहीं है, जबकि वो बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौट रहा था. धोनी ने बताया कि वो अपनी पत्नी को समझा रहे थे कि वाइड बॉल पर स्टंपिंग मानी जाती है, जबकि नोबॉल पर ऐसा नहीं होता. बस इतना सुनते ही साक्षी ने तपाक से बोल दिया- ‘तुम्हें कुछ नहीं पता.’ जैसे ही धोनी ने ये बताया पूरा हॉल हंसी से गूंज उठा. धोनी ने आगे बताया कि जब थर्ड अंपायर ने भी आउट दे दिया तो साक्षी बोल पड़ी कि जरूर नियम में कुछ गड़बड़ है.
IPL 2025 में लौटेंगे धोनी
धोनी फैंस को ये वीडियो तो खुश करेगा ही लेकिन इससे ज्यादा खुशी और राहत की बात उनके लिए ये है कि ‘कैप्टन कूल’ अगले आईपीएल सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैदान पर दिखेंगे. धोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने करियर में बचे हुए क्रिकेट का मजा लेना चाहते हैं. इसके बाद से ही धोनी के अगले सीजन में खेलने को लेकर जो संदेह था वो भी दूर हो गया. आईपीएल रिटेंशन की डेडलाइन यानि 31 अक्टूबर को इस पर आधिकारिक मुहर भी लग जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सिंघम अगेन’ से चाहे करोड़ों छाप लें अजय देवगन, ये एक गलती नहीं सुधारी, तो आगे… – भारत संपर्क| कप्तान ने बदली फील्ड तो गेंदबाज ने Live मैच में कर दिया झगड़ा, फिर गुस्से म… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में नहीं बनेंगे मंदिर, हाईकोर्ट ने क्यों किया ये… – भारत संपर्क| मिल गए नवजात बच्ची को गड्ढे में जिंदा दफनाने वाले मम्मी-पापा, क्यों किया था… – भारत संपर्क| गैस टैंकर से गैस नहीं निकलने लगी शराब, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पकड़…