MP: नस काटने पर नहीं गई जान तो मारा ब्लेड, काटा गला; पूर्व डीजीपी के बेटे न… – भारत संपर्क

0
MP: नस काटने पर नहीं गई जान तो मारा ब्लेड, काटा गला; पूर्व डीजीपी के बेटे न… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे तुषार ने आत्महत्या कर ली. तुषार ने जिस वक्त आत्महत्या की उस वक्त सभी लोग घर पर ही मौजूद थे. तुषार ने गला काटकर खुदकुशी कर ली. परिजनों को जानकारी मिली तो तुषार को खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले गए. वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक तुषार दो साल से डिप्रशन में थे, वो अपना अधिकतर समय किताबों के पढ़ने में बिताते थे.
जानाकरी के मुताबिक तुषार छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत व पहले पुलिस महानिदेशक मोहन शुक्ला के बेटे थे. वो भोपाल के कमला नगर स्थिक आवास में रहते थे, जहां उन्होंने आत्महत्या कर ली. जिस वक्त तुषार ने आत्महत्या की उस वक्त वो छत पर अकेले थे. परिजनों के मुताबिक, तुषार ने पहले हाथ की नस काटी फिर गला काट लिया.
दो साल से डिप्रेशन में थे तुषार
परिजनों ने बताया कि तुषार करीब दो साल से डिप्रेशन में थे. डिप्रेशन के चलते तुषार ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. तुषार का एक बेटा भी है. उन्होंने पहले हाथ की नस काट ली जब उन्हें लगा का नस काटने से जान नहीं जाएगी तो उन्होंने अपना गला काट लिया.
पत्नी सौम्या की जब तुषार पर नजर पड़ी तो घबरा गई और शोर मचाना शुरू किया. चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा भी आ गया. तुषार की पत्नी और बेटे ने उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक तुषार पहले भी दो बार हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुके थे.
अक्सर पढ़ते थे किताबें
परिजनों के मुताबिक, तुषार अक्सर किताबें पढ़ा करते थे. तुषार अपना अधिकतर समय साहित्य और अध्यात्म से जुड़ी किताबें पढ़ने में व्यतीत करते थे. वो अक्सर बाहर बैठकर किताबें पढ़ा करते थे लेकिन डिप्रेशन की वजह से काफी परेशान चल रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘कुत्ता ढूंढ कर लाओ 30 हजार मिलेगा’… आगरा के फाइव स्टार होटल से गायब हुआ … – भारत संपर्क| CM नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ घाटों का किया…| *सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक…- भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलिया में फेल हो रहे ऋतुराज गायकवाड़ को आया भयंकर गुस्सा, अंपायर और व… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री का कटघोरा क्षेत्र में होगा प्रवास, सहस्त्रबाहु…- भारत संपर्क