ऑस्ट्रेलिया का नया T20 कप्तान कौन? पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ह… – भारत संपर्क
मिचेल मार्श की जगह कौन होगा कप्तान? (Photo: AFP)
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. T20 सीरीज के लिए 13 खिलाड़ियों को चुना गया है, जबकि वनडे सीरीज के लिए 14 नामों की घोषणा की गई है. पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कमान तो पैट कमिंस संभालते दिखेंगे. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि T20 टीम का कप्तान कौन होगा? दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान तो किया है पर उसके कप्तान के नाम पर मुहर लगनी अभी बाकी है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3-3 मैचों की वनडे और T20 सीरीज 4 से 18 नवंबर के बीच खेली जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया को क्यों पड़ी नए T20 कप्तान की जरूरत?
ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम के कप्तान वैसे मिचेल मार्श हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में वो कप्तानी नहीं करेंगे. मिचेल मार्श के इस सीरीज में कप्तानी नहीं करने की वजह दरअसल उनका इस सीरीज में नहीं खेलना है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्श भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर रहेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज 14 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम को इसी बीच पर्थ में तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के मकसद के पर्थ में जमा होना है, जहां 22 नवंबर से सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा. अब चूंकि मार्श भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, यही वजह है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में कप्तानी नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें
कप्तान ही नहीं T20 सीरीज में कोच भी नया होगा
पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में मिचेल मार्श की जगह कप्तानी का जिम्मा संभालने को जोस इंग्लिस, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जंपा 3 बड़े दावेदार हैं. वैसे 13 सदस्यीय टीम में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं जिसे पहले कप्तानी का अनुभव रहा हो. पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ रेग्यूलर कप्तान की ही नहीं बल्कि हेड कोच की भी कमी खलेगी. दरअसल, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के मकसद से एंड्र्यू मैक्डॉनल्ड कोच नहीं होंगे. उनकी जगह आंद्रे बोरोवेक T20 सीरीज में टीम को कोच करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम: जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, कूपर कॉनली, टिम डेविड, नाथन एलिस. जैक फ्रेजर, आरोन हार्डी, जोस इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा
वनडे सीरीज में पैट कमिंस होंगे कप्तान
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे की सीरीज 4 नवंबर से शुरू होगी और 10 नवंबर को खत्म होगी. इसके लिए 14 खिलाड़ियों की कमान पैट कमिंस संभालेंगे. इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर फोकस करेगी.
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कॉनली, जेक फ्रेजर, आरोन हार्डी, जोस हेजलवुड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा