Ajay Devgn Diwali Box office Record: कार्तिक आर्यन के लिए खतरा है अजय देवगन का… – भारत संपर्क

0
Ajay Devgn Diwali Box office Record: कार्तिक आर्यन के लिए खतरा है अजय देवगन का… – भारत संपर्क
Ajay Devgn Diwali Box office Record: कार्तिक आर्यन के लिए खतरा है अजय देवगन का 'दिवाली' रिकॉर्ड! 32 साल पहले ही कर दिया था बड़ा कारनामा

अजय देवगन का ये रिकॉर्ड भारी न पड़ जाए!

दिवाली पर डबल धमाका होने वाला है. एक ही दिन दो बड़े सुपरस्टार्स अजय देवगन और कार्तिक आर्यन भिड़ने वाले हैं. इस साल की मच अवेटेड फिल्म Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 एक ही दिन रिलीज हो रही है, जो सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस वक्त दोनों ही फिल्मों के मेकर्स के बीच ज्यादा शोज को लेकर कोल्ड वॉर चल रहा है. दिल्ली-यूपी में ज्यादा स्क्रीन्स जीतकर कार्तिक आर्यन पहली बाजी जीत गए हैं. लेकिन वो भी अच्छे से समझते हैं कि उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती है. उस पर अजय देवगन का दिवाली वाला ‘रिकॉर्ड’, जो कार्तिक आर्यन के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर यानी दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. सबसे खास बात यह है कि अजय देवगन का दिवाली के त्योहार से खास नाता रहा है. पिछले 32 सालों में अजय देवगन ने दिवाली पर कई हिट्स फिल्में दी हैं, जिनमें से कुछ फिल्में लोगों की आज भी फेवरेट है.

अजय देवगन का 32 साल पुराना ‘रिकॉर्ड’

यह शुरुआत हुई थी साल 1992 से, जब अजय देवगन के करियर की दूसरी ही फिल्म रिलीज हुई. ‘जिगर’ को दिवाली पर लाया गया था. 23 अक्टूबर को आई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जो कल्ट क्लासिक का दर्जा रखती है. एक हिट मिलने के बाद अजय देवगन ने अगले ही साल एक बार फिर दिवाली पर जनता को एंटरटेन करने का सोचा. पर जैसी उम्मीद अजय देवगन को थी, वो उसपर खरा नहीं उतर पाए. उनकी ‘बेदर्दी’ बुरी तरह से पिट गई. यानी दिवाली पर एक हिट और एक फ्लॉप का रिकॉर्ड बन चुका था.

ये भी पढ़ें

अब एक बार फिर अजय देवगन ने दिवाली पर अपनी किस्मत आजमाई. ठीक 30 साल पहले यानी 1994 में उनकी ‘सुहाग’ थिएटर्स में रिलीज हुई. यह इतनी तगड़ी हिट रही कि दिवाली के साथ उनका एक अनोखा रिश्ता शुरू हो गया, जो आज भी चल रहा है. अबतक दिवाली पर अजय देवगन ने कुल 10 फिल्में रिलीज की हैं. वहीं उनका दिवाली पर कई फिल्मों से क्लैश भी हुआ, जिसमें रिजल्ट 50-50 रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क