IGNOU December TEE 2024: इग्नू ने फिर से बढ़ाई टर्म एंड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन…

0
IGNOU December TEE 2024: इग्नू ने फिर से बढ़ाई टर्म एंड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन…
IGNOU December TEE 2024: इग्नू ने फिर से बढ़ाई टर्म एंड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की डेट, जल्द करें आवेदन

इग्नू दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जामिनेशन की डेट बढ़ीImage Credit source: Getty Images

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू (IGNOU) ने दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए ODL और ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट एक बार फिर से बढ़ा दी है. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, बिना लेट फीस के असाइनमेंट सबमिट करने की लास्ट डेट 3 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, जबकि पहले यह डेट 27 अक्टूबर थी. जो छात्र दिसंबर 2024 टीईई के लिए ओडीएल, ऑनलाइन प्रोग्राम्स, जीओएएल और ईवीबीबी में एनरॉल हैं और जिन्होंने अभी तक अपने प्रोजेक्ट्स, प्रैक्टिकल फाइल्स और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा नहीं की हैं, वो इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर उसे सबमिट कर सकते हैं.

IGNOU December TEE 2024 Registration: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर उपलब्ध दिसंबर टीईई 2024 असाइनमेंट सबमिशन लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.
  • उसके बाद क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • फिर स्कैन किए गए असाइनमेंट को संबंधित कोड के साथ अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • भविष्य की जरूरत के लिए एक्नॉलेजमेंट फॉर्म का स्क्रीनशॉट जरूर ले लें.

IGNOU December TEE 2024: कब होगी परीक्षा?

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दिसंबर 2024 टीईई परीक्षा 2 दिसंबर से आयोजित की जाएगी. इग्नू ने कहा, ‘दिसंबर 2024 टर्म-एंड परीक्षा के लिए पात्र छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म (टीईई, प्रोजेक्ट सबमिशन और व्यावहारिक परीक्षा) जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक भी शेड्यूल और जरूरी निर्देश/दिशानिर्देश के साथ खुले हैं’.

टीईई परीक्षाओं का आयोजन मास्टर ऑफ साइंस इन मैथमेटिक्स विद एप्लीकेशन इन कंप्यूटर साइंस (एमएससी-एमएसीएस), मास्टर ऑफ साइंस इन इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी (एमएससी-आईएस) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस्ड सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी (पीजीडीएएसटी) जैसे प्रोग्राम्स के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

IGNOU December TEE 2024: ध्यान दें छात्र

जो भी छात्र पिछले सेमेस्टर/ईयर के पाठ्यक्रमों के लिए जून 2024 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, लेकिन उनका रिजस्ट परीक्षा फॉर्म भरने की डेट तक घोषित नहीं हुआ है, वो रिजल्ट जारी होने के बाद बाद में ऐसे पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए आप इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:कोल इंडिया में 600 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क| RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…