मध्य प्रदेश के भिंड में ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत, एक … – भारत संपर्क
जांच में जुटी पुलिस. (सांकेतिक)
मध्यप्रदेश में भिंड जिले के महागांव थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मेहगांव थाने के निरीक्षक शक्ति सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर घटनास्थल पर पहुंची और तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया.
उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवराज सिंह जाटव (25) और कुलदीप सिंह गुर्जर (32) को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि चरण सिंह नरवरिया की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रैक्टर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर
इससे पहले 20 अक्टूबर को भिंड जिले में आने वाले अटेर थाना क्षेत्र में खड़ीत पुल पर ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तत्काल उपचार के लिए गोरमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक राहुल गोरमी का रहने वाला था. वह अपने मित्र आकाश और सूरज के साथ बाइक से किसी काम से अटेर गया था.
युवक की मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है कि तीनों युवक वापस गोरमी आ रहे थे तभी दो ट्रैक्टर एक साथ सामने से तेजी से आ रहे थे. बाइक सवार जैसे ही पास से गुजरे तभी एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हुआ है और सूरज को हल्की चोट आई है. घायलों को उपचार के लिए गोरमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे की सूचना पर अटेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है. अटेर थाना पुलिस से पूरे मामले की जांच में जुट गई है.