iPhone में स्टोरेज की टेंशन हो जाएगी खत्म, बस फॉलो करें ये स्टेप्स – भारत संपर्क

0
iPhone में स्टोरेज की टेंशन हो जाएगी खत्म, बस फॉलो करें ये स्टेप्स – भारत संपर्क

आईफोन में स्टोरेज की समस्या आना नॉर्मल हो गया है, एक समय के बाद स्टोरेज की किल्लत हर यूजर को होती है. ऐसे में या तो डेटा डिलीट करना पड़ता है, स्टोरेज खरीदना पड़ता है इसके अलावा कई लोग तो नया फोन लेने का फैसला भी ले लेते हैं. इस परेशानी से निपटने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा, बस आपको अपने फोन में ये सेटिंग करनी होगी.

iPhone Storage Clean

आईफोन में सबसे ज्यादा स्टोरेज सिस्टम डेटा के वजह से भरता है, इसे टाइम टू टाइम क्लीन करना बेहद जरूरी है.इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं, सफारी के ऑप्शन पर जाएं और क्लीयर हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • यहां पर आपको रेड बॉक्स क्लीयर हिस्ट्री का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें. ध्यान रहे कि उसके ऊपर क्लोज ऑल टैब्स को इनेबल करने के बाद ही हिस्ट्री क्लीयर करें.
  • इसके बाद मेन सेटिंग में फिर से जाएं और मैसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, कीप मैसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें. कीप मैसेज को फॉरेवर से हटाकर 30 डे सेलक्ट करें. ये आपके पुराने सारे मैसेज डिलीट कर देगा.
  • ये करने के बाद सिरी के ऑप्शन पर क्लिक करें, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको सिरी एंड डिक्टेशन हिस्ट्री का ऑप्शन शो होगा, इस पर क्लिक करें, यहां पर डिलीट सिरी एंड डिक्टेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें.
  • प्राइवेसी सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाएं, यहां पर ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट पर क्लिक करें. स्टॉप रिकॉर्डिंग ऐप एक्टिविटी पर क्लिक करें.

फोन स्विच ऑफ करें

ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करने के बाद आखिर में अपने फोन को स्विच ऑफ करें और कुछ मिनट बाद वापिस से स्विच ऑन करें. अब फोन की मेन सेटिंग में जाएं और स्टोरेज में जाकर रिफ्रेश करें. यहां पर आपको खुद बदलाव नजर आ जाएगा कि आपके फोन में स्टोरेज कितना खाली हो गया है. इसमें 10GB तक का स्टोरेज आप आसानी से खाली कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क