टीम इंडिया के साथ KKR के लिए भी काम कर रहे गौतम गंभीर? भारतीय कोच के इरादों… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया के साथ KKR के लिए भी काम कर रहे गौतम गंभीर? भारतीय कोच के इरादों… – भारत संपर्क

गौतम गंभीर की नीयत पर क्यों सवाल उठने लगे हैं?Image Credit source: PTI
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर के मेंटॉर रहते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. उनकी इस सफलता को देखते हुए बीसीसीआई ने गंभीर को ही टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाने की ठानी. उम्मीदें तो यही थी कि गंभीर के आने से टीम इंडिया नई सफलताएं छुएगी लेकिन उसकी स्थिति तो बिगड़ने लगी है. न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में हार ने 12 साल से चले आ रहे वर्चस्व को खत्म कर दिया. जिस तरह के फैसलों के कारण ये दिन देखना पड़ा, उससे गंभीर पर भी सवाल उठ रहे हैं. अगर ये काफी नहीं था तो अब गंभीर पर नए आरोप लगने लगे हैं कि क्या वो टीम इंडिया के कोच हैं या कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर? क्या वो एक ही वक्त पर दोनों टीमों के लिए काम कर रहे हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुरू होगा. इस मुकाबले से ठीक पहले टीम मैनेजमेंट ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने सबको चौंका दिया है और इसके कारण ही गंभीर सवालों के घेरे में आ गए हैं. असल में मंगलवार 29 अक्टूबर को ये खबर सामने आई कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं, ये भी तय माना जा रहा है कि हर्षित इस टेस्ट मैच में अपना डेब्यू भी कर सकते हैं. इस एक खबर के कारण गंभीर सवालों के घेरे में आ गए हैं.
गंभीर पर क्यों उठ रहे सवाल?
इस वक्त आईपीएल रिटेंशन को लेकर गहमा-गहमी है और 31 अक्टूबर को रिटेंशन की डेडलाइन है. यानि 31 अक्टूबर तक हर टीम को अपने रिटेन किए गए 6 खिलाड़ियों (या उससे कम) के नाम बताने हैं. रिटेंशन के नियमों के तहत कोई भी टीम अगर किसी अनकैप्ड खिलाड़ी (जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट न खेला हो) को रिटेन करना चाहती है तो उसे सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है. हर्षित राणा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है, यानि वो अभी तक अनकैप्ड हैं. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती है, जो लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि पिछले सीजन में हर्षित ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
गौतम गंभीर पर सवाल उठने की असली वजह यही है. अगर हर्षित राणा ने रिटेंशन से पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया होता तो कोलकाता को उन्हें रिटेन करने के लिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा ही रकम खर्च करनी पड़ती लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन करने पर फ्रेंचाइजी के काफी पैसे बच जाएंगे, जिसका फायदा वो मेगा ऑक्शन में उठा सकती है.
कहीं सिर्फ संयोग तो नहीं?
इस फैसले को सिर्फ एक संयोग मानकर अनदेखा भी नहीं किया जा सकता क्योंकि इसके तार एक पिछले घटनाक्रम से जुड़े हैं. इसी महीने भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें हर्षित राणा भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. उस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव ने पहले मैच में ही डेब्यू कर लिया था और तीनों मैच खेले थे. ऐसे में माना जा रहा था कि तीसरे टी20 में हर्षित भी डेब्यू कर सकते हैं लेकिन 12 अक्टूबर को हुए इस मुकाबले से ठीक पहले अचानक उन्हें बीमार बता दिया गया, जिससे वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. लेकिन अगले ही दिन वो बेंगलुरु में भारतीय टेस्ट टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में मौजूद थे और एकदम फिट दिख रहे थे.
उस वक्त भी गंभीर को लेकर इस तरह के सवाल उठे थे कि वो आईपीएल रिटेंशन को ध्यान में रखते हुए हर्षित को 31 अक्टूबर तक डेब्यू नहीं करवाना चाहते. हालांकि तब इस तरह की बातें सिर्फ हल्के-फुल्के मजाक में कही जा रही थीं लेकिन अचानक हर्षित को रणजी ट्रॉफी के बीच से बुलाकर मुंबई टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल करने के फैसले ने इस मजाक को गंभीर आरोप में बदल दिया है. सोशल मीडिया पर भी कई यूजर बीसीसीआई से ये सवाल कर रहे हैं कि क्या गंभीर का अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को फायदा पहुंचाने वाला फैसले ‘हितों के टकराव’ यानि ‘कॉनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट’ नहीं है?

Harshit Rana was seen standing tall in the practice just 2 days after being ruled out because of some fever, and now he is getting a debut just a day after retention cutoff?
If Rohan Jaitley is becoming BCCI Secratary, he should investigate a potential conflict of interest here
— Ricky talks Cricket (@CricRicky) October 29, 2024

The whole Harshit Rana situation is alarming simply because even a national coach places IPL team interest above what is right for the team. BCCI is Board of Control of Conflicts of Interest but we are just pushing the limits of how far it can go.
— Srinivas R (@srini_r_twit) October 29, 2024

All Indian coaches have had their flaws but I dont think anyone would have let an IPL retention dictate national selection in their wildest dreams.
— Prashanth S (@ps_it_is) October 29, 2024

काबिलियत पर नहीं, इरादों पर संदेह
हर्षित राणा निश्चित रूप से एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी रफ्तार के अलावा उछाल से भी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. साथ ही बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं. उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है और मुंबई टेस्ट के लिए बुलाए जाने से ठीक पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में एक पारी में 5 विकेट लेकर और फिर अर्धशतक जमाकर दिल्ली को जीत भी दिलाई. ऐसे में उनकी काबिलियत पर कोई शक नहीं है. ऐसे में अगर गंभीर हर्षित को वाकई टीम इंडिया में डेब्यू के लिए तैयार मानते हैं तो सीरीज के आखिरी मैच तक इंतजार नहीं करना पड़ता. अब अगर आईपीएल रिटेंशन के ठीक एक दिन बाद हर्षित राणा सच में मुंबई टेस्ट में अपना डेब्यू करते हैं तो ये बतौर कोच गंभीर की नीयत और उनके तौर तरीकों को कठघरे में खड़ा कर देगी, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक तरफ रिकवरी नोटिस दूसरी ओर फर्जी प्रस्ताव कर किया जा रहा…- भारत संपर्क| Gorakhpur News: सपा नेत्री काजल निषाद से 70 लाख की ठगी, गोरेगांव मुंबई में … – भारत संपर्क| Chhath Puja 2024: सबसे पहले कहां और किसने किया था छठ?| मांदर बजाते हुए कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मध्य प्रदेश उपचुनाव: आज बुधनी में दिग्विजय सिंह भरेंगे हुंकार तो कल सचिन पा… – भारत संपर्क