जलेबी दिखाकर दिवाली के लिए महिला ने बताई ऐसी रेसिपी, लोगों ने पीट लिया माथा; देखें…

0
जलेबी दिखाकर दिवाली के लिए महिला ने बताई ऐसी रेसिपी, लोगों ने पीट लिया माथा; देखें…
जलेबी दिखाकर दिवाली के लिए महिला ने बताई ऐसी रेसिपी, लोगों ने पीट लिया माथा; देखें Video

जलेबी कोलाडा रेसिपीImage Credit source: Instagram/@onetightship

एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दिवाली के लिए लोगों को एक ऐसी रेसिपी बताई, जिसे देखकर नेटिजन्स सिर पीटने के लिए मजबूर हो गए हैं. जाहिर है, आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर महिला ने ऐसा क्या बवाल बना दिया कि देखकर लोगों के होश उड़ गए. दरअसल, इन्फ्लुएंसर शिप्रा हट्टंगडी ने जलेबी और रम से एक कॉकटेल तैयार किया है, जिसे देखकर पब्लिक कह रही है- ये तो जलेबी के साथ घोर अत्याचार है.

वायरल हो रहे वीडियो में इन्फ्लुएंसर शिप्रा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने दिवाली फेस्टिव मूड को देखते हुए ‘जलेबी कोलाडा’ नाम का एक खास कॉकटेल तैयार किया है. वह कहती हैं, ‘जब जलेबी का डिब्बा खुलता है, तो सिर्फ एक खाने से मन नहीं भरता. लेकिन देखिए इस दिवाली मैं जलेबी को कैसे एन्जॉय कर रही हूं.’

कैसे बनाएं ये ड्रिंक?

वीडियो में शिप्रा इस अनोखे ड्रिंक को बनाने की रेसिपी बताती हैं. सबसे पहले उन्होंने ब्लेंडर में थोड़ा पानी और बकार्डी जिंजर रम डालने के बाद उसमें जलेबी के कुछ टुकड़े डालकर उसे अच्छे से ब्लेंड कर लिया. फिर कोकोनट मिल्क, नींबू का रस और थोड़ा केसर डालने के बाद उसमें कुछ आइस क्यूब्स मिलाकर फिर से ब्लेंड कर लिया. इसके बाद कहती हैं, और तैयार हो गया आपका ड्रिंक जिसे पीते ही मेहमान आपकी तारीफों में कसीदे पढ़ना शुरू कर देंगे.

यहां देखें वीडियो, जलेबी दिखाकर महिला ने क्या बना दिया

इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोगों ने इस रेसिपी को ट्राय करने की इच्छा जताई, तो वहीं एक वर्ग ऐसा भी है जिसने रेसिपी को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये तो सूर्यवंशम की खीर का एडवांस वर्जन है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘दिवाली पीने का समय नहीं है, कृपया हर अवसर के लिए ऐसी चीजें न जोड़ें. इस त्योहार की पवित्रता को खराब न करें.’ वहीं, दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, दीदी रबड़ी डालना तो भूल ही गई. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ये तो उल्टी जैसा लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा! पहले से होगा दोगुना पावरफुल – भारत संपर्क