सीधे आंख पर लगी गेंद, बहने लगी खून की धार , Live मैच में ये हादसा देखकर सहम… – भारत संपर्क

0
सीधे आंख पर लगी गेंद, बहने लगी खून की धार , Live मैच में ये हादसा देखकर सहम… – भारत संपर्क

एडिलेड की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन की आंख में गंभीर चोट लगी.Image Credit source: Mark Metcalfe/Getty Images
क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों के साथ खौफनाक हादसे हुए हैं. दुर्भाग्य से कुछ खिलाड़ियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है, जबकि कई खिलाड़ियों का करियर इन हादसों के कारण खत्म हो गया. अब ऐसा ही खतरा मंडरा रहा है ऑस्ट्रेलिया की एक क्रिकेटर पर, जिसे मैच के दौरान एक दर्दनाक चोट का शिकार होना पड़ा. ये हादसा हुआ ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन के साथ, जो विमेंस बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रही थीं. सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मुकाबले में कीपिंग करते हुए गेंद उनकी दाईं आंख पर जोर से लगी, जिसके बाद पूरे मैदान में दहशत फैल गई.
हाल ही में शुरू हुए WBBL के नए सीजन के 5वें मैच में मंगलवार 29 अक्टूबर को एडिलेड और सिडनी का मुकाबला चल रहा था. इस मैच में एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 171 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया था. विकेटकीपिंग में हुए हादसे से पहले ब्रिजेट पैटरसन ने बल्ले से अपना कमाल दिखाया था और टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से ये पारी खेली, जबकि अमेंडा जेड वेलिंग्टन ने सिर्फ 16 गेंदों में 40 रन कूट दिए.
गेंद ने दिया धोखा, आंख को बनाया निशाना
इसके बाद सिडनी सिक्सर्स ने लक्ष्य का पीछा शुरू किया और तीसरे ओवर तक ही एक विकेट गंवा भी दिया था. बस इसके बाद ही ये डरावनी घटना हुई. चौथे ओवर में तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन बॉलिंग कर रही थीं. उनकी चौथी गेंद पर एलिस पैरी शॉट लगाने से चूक गईं और गेंद विकेटकीपर की ओर जाने लगी. यहीं पर गेंद ने पैटरसन को धोखा दे दिया. असल में कीपर पैटरसन तक पहुंचने से पहले गेंद ने एक और टप्पा लिया लेकिन यहां असमान उछाल के कारण गेंद उम्मीद से बहुत ज्यादा बाउंस हो गई.

Thoughts are with Bridget Patterson after copping this nasty blow 🙏 #WBBL10 pic.twitter.com/4Yc1hWSmUD
— Weber Women’s Big Bash League (@WBBL) October 29, 2024

पैटरसन गेंद को लपकने के लिए घुटनों पर बैठी थीं लेकिन ठीक उनके सामने ज्यादा उछाल लेकर गेंद सीधे उनकी आंख पर जाकर लगी. एडिलेड की कीपर ने तुरंत अपने ग्लव्स से आंख को ढक लिया और दर्द से कराहते हुए मैदान पर ही लेट गईं. तुरंत मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची और वो आंख का हाल जानने लगी. पैटरसन की स्थिति बेहद खराब लग रही थी क्योंकि जहां पर घाव हुआ था, वहां से खून बहने लगा. उनके सिर पर सिर पर कान के पास खून ही खून दिख रहा था. ऐसे में पैटरसन को मैदान से बाहर ले जाया गया.
कोच ने दिया चोट पर अपडेट
मैच के बाद एडिलेड के कोच ल्यूक विलियम्स ने थोड़ी राहत देने वाली खबर दी. उन्होंने बताया कि चोट काफी दर्दनाक थी लेकिन पैटरसन को ज्यादा गहरा घाव नहीं हुआ है और वो जल्द ही ठीक हो सकती हैं. पैटरसन की जगह सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर ईआर जॉनस्टन को उतारा गया और तब जाकर मैच पूरा हुआ. ये मुकाबला एडिलेड ने 11 रन के करीबी अंतर से जीत लिया. एलिस पैरी की सिर्फ 28 गेंदों में खेली 54 रन की पारी और सारा ब्राइस की 62 रन की पारी भी सिडनी को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. एडिलेड की 2 मैच में ये पहली जीत थी जबकि सिडनी की इतने ही मैच में पहली हार थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gorakhpur News: सपा नेत्री काजल निषाद से 70 लाख की ठगी, गोरेगांव मुंबई में … – भारत संपर्क| Chhath Puja 2024: सबसे पहले कहां और किसने किया था छठ?| मांदर बजाते हुए कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मध्य प्रदेश उपचुनाव: आज बुधनी में दिग्विजय सिंह भरेंगे हुंकार तो कल सचिन पा… – भारत संपर्क| क्रांति नगर के एक मकान में रसूखदार लगा रहे थे जुए पर दांव,…- भारत संपर्क