Bhopal: नौकरानी ही कर रही थी पूर्व विधायक के घर से चोरी… डेढ़ महीने में स… – भारत संपर्क

0
Bhopal: नौकरानी ही कर रही थी पूर्व विधायक के घर से चोरी… डेढ़ महीने में स… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रिवेरा टाउन की पूर्व विधायक सविता दीवान के घर हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने पूर्व विधायक के घर से चोरी के आरोप में नौकरानी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने 6 लाख 30 रुपए कैश और 1 लाख 70 हजार रुपए का घरेलू सामान जब्त किया है. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नौकरानी ने चोरी के पैसे अपने प्रेमी को दिए थे.
भोपाल के रिवेरा टाउन विधानसभा से पूर्व विधायक सविता दीवान के घर से बीते कुछ दिनों पहले 13 लाख 50 हजार की चोरी हुई थी. इस पूरे मामले को कमलानगर पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में घर की नौकरानी तनु शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पूरी घटना की मास्टर माइंड घर की नौकरानी थी. नौकरानी तनु शर्मा ने चोरी के पैसे अपने प्रेमी और मां को दिए थे. पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पूर्व विधायक के घर हुई चोरी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान तनु शर्मा (22) निवासी राहुल नगर मल्टी, पलक शर्मा (18), सोना शर्मा (40) और निखिल पटेल के तौर पर हुई हैं. पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक सविता दीवान के पति आरडी शर्मा ने घर में हुई चोरी की FIR दर्ज कराई थी. आरडी शर्मा ने बताया था कि वे अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गए थे. इसी दौरान किसी ने घर में ब्रीफकेस में रखे 15 लाख रुपए में से 13 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर लिए.
ये भी पढ़ें

डेढ़ महीने से हो रही थी चोरी

आरडी शर्मा ने बताया कि चोरों ने बाकी डेढ़ लाख रुपए ब्रीफकेस में ही छोड़ दिए थे. पुलिस ने मामले में तुरंत FIR दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने जांच के दौरान घर में काम करने वाली नौकरानी तनु शर्मा से पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात कबूल कर ली. तनु ने पुलिस को बताया कि इस चोरी की घटना को अंजाम देने में बहन पलक शर्मा भी शामिल थी. हम दोनों पिछले करीब डेढ़ महीने से घर में रखे ब्रीफकेस से चोरी कर रहे थे.
पुलिस ने जब्त किए चोरी के पैसे
तनु शर्मा ने पुलिस को बताया कि चोरी के पैसे मां और प्रेमी निखिल पटेल दिए थे. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को 6 लाख 30 हजार रुपए कैश और चोरी के पैसों से खरीदा हुआ एक लाख 70 हजार रुपए का घरेलू सामान जब्त किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत का रहने वाला हूं भारत की… The Sabarmati Report का Trailer हुआ रिलीज, झूठ… – भारत संपर्क| राज्योत्सव में जनसंपर्क के छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं की मिली जानकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| श्री रामलला दर्शन के लिए बिलासपुर संभाग से 850 श्रद्धालु…- भारत संपर्क| Elon Musk के दोस्त Donald Trump ने जीता चुनाव, अब Gemini AI और ChatGPT का क्या… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया में छिड़ी ‘लड़ाई’, आमने-सामने ये दो खि… – भारत संपर्क