शहर के ह्रदयस्थल की बिगड़ गई है सूरत, भारी वाहनों और कबाड़…- भारत संपर्क

0

शहर के ह्रदयस्थल की बिगड़ गई है सूरत, भारी वाहनों और कबाड़ व्यवसायियों का हो चुका है कब्जा

कोरबा। शहर की सुदंरता में टीपी नगर क्षेत्र किसी बदनुमा दाग से कम नहीं है। भारी वाहन,कबाड़ व्यवसायियों के साथ ही नशे के अवैध कारोबारियों के कारण टीपी नगर क्षेत्र पूरी तरह से बदहाल हो गया है। वाहनों को जहां तहां खड़ा कर दिया था। पार्किंग स्थल पर भारी वाहनों का कब्जा हो गया है। शाम ढलते ही शराब दुकान के पास शराबियों का मजमा लग जाता है। इतना ही नहीं और भी कई दुकानों में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलता है। भारी वाहन चालकों और कबाड़ व्यवसायियों के कारण कोरबा का परिवहन नगर पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। जहां तहां खड़ी भारी वाहनों के कारण पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। इसके साथ ही नशे के अवैध कारोबार के कारण लोगों का चलना दुभर हो गया है। शहर के ह्दय स्थल को व्यवस्थित करने की दिशा में प्रशासन का प्रयास नाकाफी है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस सब के कारण टीपी नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गई है। टीपी नगर क्षेत्र को दुरुस्त करने नए टीपी नगर की योजना तैयार की गई थी,लेकिन वो भी साकार नहीं हो सकी। लोगों ने टीपी नगर के इस हाल के लिए प्रशासन को जिम्मेदार माना है। उनका कहना है कि अभियान चलाकर टीपी नगर को दुरुस्त करने करने की जरुरत है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

माइग्रेन का दर्द बार-बार कर रहा है परेशान, एक्सपर्ट ने बताया ये 3 नुस्खे आएंगे…| वनडे के नंबर 1 ऑलरांउडर ने लिया हैरान करने वाला फैसला, इस टूर्नामेंट के बाद… – भारत संपर्क| Incognito mode: किसी की Incognito Mode की हिस्ट्री देखने का आसान तरीका – भारत संपर्क| Bigg Boss 18 : तुम फेक हो….श्रुतिका राज पर भड़के करणवीर मेहरा, फिर एक बार टूट… – भारत संपर्क| UGC NET परीक्षा में नया सब्जेक्ट आयुर्वेद जीवविज्ञान शामिल, देखें सिलेबस