कुत्ता और बिल्ली की दोस्ती, कोरबा मे दिखता है दोस्ताना- भारत संपर्क

0

कुत्ता और बिल्ली की दोस्ती, कोरबा मे दिखता है दोस्ताना

कोरबा। कुत्ता और बिल्ली दोनों अपने दुश्मनी के लिए जगजाहिर है, लेकिन जानी दुश्मनों के बीच यारी की कहानी चर्चा का विषय बन चुकी है। विमला मोजेस के सार्थक प्रयासों से जानवरों के बीच की गहरी यारी इंसानों के लिए भी एक लर्निंग स्टोरी है।कोरबा में दोस्ती की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली है, जो न केवल इंसानों, बल्कि जानवरों के बीच भी दोस्ती के महत्वपूर्ण रिश्ते को दिखाती है। अक्सर सुनने में आता है कि कुत्ते और बिल्ली एक-दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं, लेकिन कोरबा के रामपुर बस्ती में ऐसा एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला है, जिसमें एक कुत्ता और कई बिल्लियाँ एक परिवार की तरह साथ में रह रही हैं। इस कुत्ते का नाम रोबर्ट है और यह अपनी सहेलियों कल्ली, भूरी, पूसी और अन्य बिल्लियों के साथ तालमेल बनाकर जी रहा है। आमतौर पर इनके बीच तनाव और टकराव की स्थिति देखी जाती है, लेकिन यहां मामला बिल्कुल अलग है। खास बात ये है कि रोबर्ट बिल्लियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखता है। इस अनोखी दोस्ती का श्रेय पशु प्रेमी विमला मोजेस को जाता है। विमला मोजेस रोबर्ट को एक साल पहले अपने घर लाई थी और शुरुआत में उसे बिल्लियों से अलग रखा। रोबर्ट और बिल्लियाँ को एक साथ खेलते हुए देखकर हैरानी हुई। इसके बाद विमला ने सोचा कि क्यों न इन्हें एक ही जगह रखा जाए और इससे इनकी दोस्ती ज्यादा गहरी होती चली गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘स्कूल में सेल्फी क्यों ले रहे हो’… प्रिसिंपल ने टोका तो 12वीं के छात्र न… – भारत संपर्क| ब्राह्मण समाज के खिलाफ अवध टिप्पणी करने वाले मंगल एक्का के…- भारत संपर्क| गुलाबी ठंड के बीच सतरेंगा की वादियां हुई खूबसूरत,लोगों की लग…- भारत संपर्क| UCEED, CEED Registration 2025: IIT बॉम्बे से करना चाहते हैं डिजाइनिंग की पढ़ाई,…| *सीएम कैंप कार्यालय की पहल से परिजन को मिली मुआवजा राशि, कैंप कार्यालय से…- भारत संपर्क