कुत्ता और बिल्ली की दोस्ती, कोरबा मे दिखता है दोस्ताना- भारत संपर्क

0

कुत्ता और बिल्ली की दोस्ती, कोरबा मे दिखता है दोस्ताना

कोरबा। कुत्ता और बिल्ली दोनों अपने दुश्मनी के लिए जगजाहिर है, लेकिन जानी दुश्मनों के बीच यारी की कहानी चर्चा का विषय बन चुकी है। विमला मोजेस के सार्थक प्रयासों से जानवरों के बीच की गहरी यारी इंसानों के लिए भी एक लर्निंग स्टोरी है।कोरबा में दोस्ती की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली है, जो न केवल इंसानों, बल्कि जानवरों के बीच भी दोस्ती के महत्वपूर्ण रिश्ते को दिखाती है। अक्सर सुनने में आता है कि कुत्ते और बिल्ली एक-दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं, लेकिन कोरबा के रामपुर बस्ती में ऐसा एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला है, जिसमें एक कुत्ता और कई बिल्लियाँ एक परिवार की तरह साथ में रह रही हैं। इस कुत्ते का नाम रोबर्ट है और यह अपनी सहेलियों कल्ली, भूरी, पूसी और अन्य बिल्लियों के साथ तालमेल बनाकर जी रहा है। आमतौर पर इनके बीच तनाव और टकराव की स्थिति देखी जाती है, लेकिन यहां मामला बिल्कुल अलग है। खास बात ये है कि रोबर्ट बिल्लियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखता है। इस अनोखी दोस्ती का श्रेय पशु प्रेमी विमला मोजेस को जाता है। विमला मोजेस रोबर्ट को एक साल पहले अपने घर लाई थी और शुरुआत में उसे बिल्लियों से अलग रखा। रोबर्ट और बिल्लियाँ को एक साथ खेलते हुए देखकर हैरानी हुई। इसके बाद विमला ने सोचा कि क्यों न इन्हें एक ही जगह रखा जाए और इससे इनकी दोस्ती ज्यादा गहरी होती चली गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …