जिस 300 करोड़ी फिल्म से Yash करने वाले हैं धमाका, वो इस कानूनी पचड़े में फंसी – भारत संपर्क

0
जिस 300 करोड़ी फिल्म से Yash करने वाले हैं धमाका, वो इस कानूनी पचड़े में फंसी – भारत संपर्क
जिस 300 करोड़ी फिल्म से Yash करने वाले हैं धमाका, वो इस कानूनी पचड़े में फंसी

किस कानूनी पचड़े में फंसे?

Rocking Star यश के खाते में इस वक्त तीन बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिसकी वो तैयारियां कर रहे हैं. जिस फिल्म से वो वापसी करने वाले हैं, वो है- Toxic. गीतू मोहनदास की फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. बीते दिनों पता लगा था कि पिक्चर के लिए एक ग्रैंड सेट बनाया गया है. 20 एकड़ जमीन पर यह बनाया गया था. इसी बीच पता लगा कि यश की फिल्म विवादों में फंस गई है. दरअसल सेट का कंस्ट्रक्शन करने के लिए पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही थी.

यश इस फिल्म से धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म के लिए मेकर्स ने एक ग्रैंड सेट बनाने की प्लानिंग की थी. इस बीच पीटीआई की एक रिपोर्ट सामने आई. जिसमें कहा जा रहा है कि जहां टॉक्सिक का सेट बनाया गया था, उस लोकेशन पर जाकर निरीक्षण किया गया है.

किस कानूनी पचड़े में फंसी फिल्म?

हाल ही में ऐसी खबर आई कि कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें, जिन्होंने फॉरेस्ट लैंड में पेड़ों को काटने की अनुमति दी थी, जहां टॉक्सिक का सेट बनाया गया है. पीटीआई के हवाले से यह भी कहा गया है कि, एचएमटी ने अपने कब्जे में मौजूद फॉरेस्ट लैंड को अलग-अलग गर्वनमेंट और प्राइवेट संगठनों को अवैध रूप से बेच दिया है. जिसके चलते इस एरिया में नॉन फॉरेस्ट्री एक्टिविटी होती रहती हैं. सैटेलाइट इमेज में पेड़ों की अवैध कटाई देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें

वन मंत्री की तरफ से यह भी कहा गया है कि अवैध रूप से पेड़ों की कटाई करना अपराध है. सेट बनाने के लिए जिन पेड़ों की कटाई की गई है, उसके लिए परमिशन मांगी गई थी या नहीं. यह पता लगाने को कहा गया है जिस अधिकारी ने परमिशन दी है, वो कौन है. उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. वहीं पेड़ों की अवैध कटाई में जितने लोग भी शामिल हैं, उन सबके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए. फिलहाल इसका फिल्म की शूटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. लेकिन विवाद शुरू हो गया है. दरअसल यश की टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क