बालको क्षेत्र के लोग बस की सुविधा से वंचित- भारत संपर्क

0

बालको क्षेत्र के लोग बस की सुविधा से वंचित

कोरबा। बालको क्षेत्र के लोग बस की सुविधा से वंचित हैं। जबकि कोरबा से चलने वाली बसों का संचालन पहले बालको से हुआ करता था जो वर्षों से बंद हैं। क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि यह सुविधा बंद होने से उन्हें अपनी यात्रा कोरबा जाकर शुरू करनी पड़ती है। इससे उन्हें काफी परेशानी होती है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जितनी भी बसें कोरबा से चल रही हैं, उनको परमिट बालको से चलाने की मिली हुई है। लेकिन बस संचालक बालको के बजाय कोरबा से बसों का संचालन कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को भी बस की सामान्य सुविधा रोजाना मिले इसके लिए जिला परिवहन विभाग से बस मालिकों को बालको से बसों को चलाने के निर्देश देने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाइक से आए, नाम पूछा और फिर बरसाई दनादन गोलियां… ग्वालियर में घर के बाहर … – भारत संपर्क| मानव को प्रकृति से जोड़ने का पर्व है सूर्य आराधना छठ पूजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking:- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में, फेरबदल, राज्य पुलिस सेवा के…- भारत संपर्क| महिला ने खराब फ्रिज का किया ऐसा इस्तेमाल, वीडियो हुआ वायरल तो लोगों बोले- आंटी ने कर…| सूर्य देव को अर्घ्य देकर मनाया गया लोक आस्था का सबसे बडा…- भारत संपर्क