कलेक्टर व एसपी ने देर रात शहर के प्रमुख चौक चौराहों, सराफा…- भारत संपर्क

0

कलेक्टर व एसपी ने देर रात शहर के प्रमुख चौक चौराहों, सराफा सहित अन्य बाजारों का किया निरीक्षण, मेडिकल कॉलेज पहुँचकर इमरजेंसी सेवाओं सहित बर्न यूनिट, आईसीयू का लिया जायजा

 

कोरबा। धनतेरस और दीपावली त्यौहार के अवसर पर शहरवासियों को सुविधाजनक तरीके से खरीदारी करने और दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने में कोई परेशानी न हो इसे लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा शहर के बाजारों में बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मंगलवार देर रात शहर के प्रमुख चौक चौराहों, सराफा सहित अन्य बाजारों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बाजारों में ट्रैफिक नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने त्यौहार के दौरान बाजारों में भीड़भाड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु निरंतर पुलिस गश्त करने के निर्देश दिए। साथ ही चौक चौराहों पर आवश्यक पुलिस बल तैनात रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने दुकानों के बाहर अव्यवस्थित रूप से रखे सामानों को अंदर रखने हेतु निर्देशित किया साथ ही दुकानों के सामने लगने वाले ट्रैफिक को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के पश्चात कलेक्टर श्री वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने मेडिकल कॉलेज-100 बेड अस्पताल का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने मेडिकल स्टाफ के साथ इमरजेंसी सेवाओं और बर्न यूनिट की व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता,बेड तथा आइसीयू की स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखे से प्रभावित होने की स्थिति में अस्पताल में उपचार व्यवस्था की जानकारी ली और सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में उपचार करने के संबंध में निर्देश दिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्किन हाइड्रेशन और मॉइस्चराइजिंग में क्या है अंतर? यहां जानें| क्रिकेटर जब बन गया था ‘किडनैपर’, टीम इंडिया के खिलाड़ी के साथ नशे में की थी… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- जशपुर गोलीकांड के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 16…- भारत संपर्क| CBSE ने रद्द की दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की मान्यता, 6 को डाउनग्रेड भी…| भोपाल सेंट्रल जेल में खूनी खेल! खूंखार कैदी ने ISIS आतंकी पर किया जानलेवा ह… – भारत संपर्क