भारत ही नहीं दुनिया में नंबर 1 है Jio 5G, चीन की टेलीकॉम कंपनियों को भी पछाड़ा – भारत संपर्क

0
भारत ही नहीं दुनिया में नंबर 1 है Jio 5G, चीन की टेलीकॉम कंपनियों को भी पछाड़ा – भारत संपर्क
भारत ही नहीं दुनिया में नंबर 1 है Jio 5G, चीन की टेलीकॉम कंपनियों को भी पछाड़ा

रिलायंस जियो ट्रू 5जी सर्विस.

रिलायंस जियो ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने लगातार तीसरी बार मोबाइल डेटा ट्रैफिक में सबसे आगे रहने का रिकॉर्ड कायम किया. इसका मतलब है कि हम भारतीय सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं. जियो के जरिए मोबाइल डेटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. लगातार तीसरी तिमाही में जियो ने यह उपलब्धि हासिल की है.

क्या कहते हैं आंकड़े?

कंसल्टिंग और रिसर्च कंपनी टीफिशिएंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो के ग्राहकों ने पिछले कुछ महीनों में सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल किया है. चीन की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां भी जियो से पीछे रह गई हैं. जियो ने एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, चाइना मोबाइल, चाइना यूनिकॉम जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ा है.

जियो के ग्राहकों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, लेकिन 5जी ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. अब जियो के पास दुनिया में चीन के बाद सबसे ज्यादा 5जी ग्राहक हैं.

ये भी पढ़ें

जियो का मुनाफा भी बढ़ा

जियो ने पिछले कुछ महीनों में अच्छा मुनाफा भी कमाया है. कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा दोनों ही बढ़े हैं. इसका मतलब है कि जियो के कारोबार में तेजी से वृद्धि हो रही है. रिलायंस जियो का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 23.1 फीसदी बढ़कर 6,231 करोड़ रुपये हो गया है.

जबकि उसका रेवेन्यू 14.5 फीसदी बढ़कर 28,338 करोड़ रुपये हो गया. देश में जियो का 5जी समेत अच्छा इंटरनेट नेवटर्क कवरेज है. इसलिए ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं.

जियो के इतने करोड़ कस्टमर्स

सितंबर तिमाही के आखिर में जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 47.88 करोड़ थी जो जून तिमाही के 48.97 करोड़ ग्राहकों से कम है. हालांकि, कंपनी 14.8 करोड़ 5जी ग्राहकों के साथ चीन के बाहर सबसे बड़ा 5जी ऑपरेटर बनी हुई है.

जियो ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही में बताया कि लगभग 14.8 करोड़ ग्राहक इसके 5G नेटवर्क पर चले गए हैं, जो कंपनी के वायरलेस डेटा ट्रैफिक का लगभग 34 फीसदी है. यह पिछली तिमाहियों के 31 फीसदी और 28 फीसदी से लगातार इजाफा दिखा रहा है, जो 5G सर्विस को अपनाने में तेजी को साबित करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क