दिलचस्प तरीके से करोड़पति बना इस देश का कारपेंटर, जमीन पर गिरे पैसों ने बदल दी किस्मत

0
दिलचस्प तरीके से करोड़पति बना इस देश का कारपेंटर, जमीन पर गिरे पैसों ने बदल दी किस्मत
दिलचस्प तरीके से करोड़पति बना इस देश का कारपेंटर, जमीन पर गिरे पैसों ने बदल दी किस्मत

कारपेंटर बना करोड़पति Image Credit source: Meta AI

कहते हैं इंसान की किस्मत कब चमक जाए इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. इसको लेकर कई कहानियां ऐसी सुनी होंगी. जहां पलभर में इंसान की किस्मत पूरी तरीके से बदल जाती है. वो रोड़पति से सीधा करोड़पति बन जाता है, लेकिन इन दिनों लोगों के बीच एक ऐसी कहानी सामने आई है. जहां पाए हुए नोट ने बंदे की किस्मत बदल रख दी और उसे रातों-रात करोड़पति बना दिया.

हम बात कर रहे हैं अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के रहने वाले जेरी हिक्स के बारे में, जिनकी 20 डॉलर ने ऐसी किस्मत बदली कि आज के समय में करोड़पति हैं. दरअसल हुआ यूं कि जेरी हिक्स नाम का एक शख्स अपनी कार को पार्क करके घूम रहा था तो उसे वहां 20 डॉलर का एक नोट पड़ा हुआ मिला. अगर आप इसे भारतीय करेंसी में देखें तो इसकी वैल्यू 1681 रुपए के बराबर होंगे. ये पैसे पाकर हैरी काफी ज्यादा खुश हो गया. अपनी किस्मत को आजमाने के लिए वो एक दुकान पर गया और उसने लॉटरी का एक नंबर मांगा.

ऐसे बदली किस्मत?

हालांकि वो नंबर उसे नहीं मिला ऐसे में वो एक दूसरा लॉटरी टिकट लेकर घर लौट आए. लेकिन चंद दिनों बाद ही उन्हें पता चला कि वो 10 लाख डॉलर (लगभग 8 करोड़ 40 लाख रुपए) जीत चुका है. बीते 25 अक्टूबर को हैरी को इनाम की राशि भी दे दी गई.

इस पैसे को लेने के लिए उनके पास दो ऑप्शन थे या तो उन्हें वो एकसाथ लेते या फिर इन पैसे को 20 सालों में, हालांकि उन्होंने 20 सालों का इंतजार करने के बजाय एकसाथ पैसे लेना उचित समझा. एकमुश्त में पैसे लेने की वजह से उन्हें सिर्फ 6 लाख डॉलर (लगभग 5 करोड़ 4 लाख रुपए) ही मिलते. अब अगर वो 20 सालों तक पैसे लेंगे तो उन्हें 8 करोड़ 40 लाख का भुगतान किया जाता.

क्या करेंगे इतने पैसों का?

हालांकि इस लॉटरी को कमाने के बाद उन्हें इस राशि पर टैक्स भी देना पड़ा. ये टैक्स देने के बाद वो अपने घर पर 4 लाख 29 हजार डॉलर (3 करोड़ 60 लाख रुपए) ही ले जा पाए. हिक्स का कहना है कि इन पैसों के इस्तेमाल को लेकर भी मैंने प्लान बना लिया है.

56 साल के इस कारपेंटर ने कहा कि हम सीधे गोल्डन कोरल जाएंगे और वहां जो कुछ भी है, उसे खाएंगे. इसके बाद कुछ पैसे अपने बच्चों को दूंगा. अब वैसे जब मेरे पास इतने ज्यादा पैसे आ गए हैं तो मैं अपने रिटायर होने का भी प्लान बना सकता हूं और अब मैं अपनी जिंदगी को चैन से जीना चाहता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क