कृषि महाविद्यालय का निदेशक शिक्षण ने किया दौरा- भारत संपर्क

0

कृषि महाविद्यालय का निदेशक शिक्षण ने किया दौरा

कोरबा। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के निदेशक शिक्षण डॉ एस एस सेंगर का आगमन हुआ। डॉ सेंगर का आत्मीय स्वागत डॉ एस एस पोर्ते अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय द्वारा किया गया। तत्पश्चात डॉ सेंगर को महाविद्यालय का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण में मुख्य रूप से महाविद्यालय में हो रहे गतिविधि विशेष कर उत्तर क्षेत्रीय खेल के आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई एवं नए बनाए जा रहे खेल कूद मैदान से अवगत कराया गया। तत्पश्चात निदेशक शिक्षण के द्वारा कृषि महाविद्यालय में स्थित कंप्यूटर प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, मृदा विज्ञान प्रयोगशाला, कृषि कीट विज्ञान प्रयोगशाला, पैथोलॉजी प्रयोगशाला एवं मशरूम उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया गया। अनुसंधान प्रक्षेत्र में हो रहे गतिविधियों से भी रूबरू हुए एवं फार्म में उपस्थित पालतू गायों एवं फॉर्म का भी निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय के क्रियाकलापों को देखकर निदेशक शिक्षण सन्तुष्ट हुए। निरीक्षण के दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ गौतम प्रसाद भास्कर डॉ रोशन भारद्वाज एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पशु क्रूरता का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी को मना करने पर अमर्यादित…- भारत संपर्क| श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा के साथ दरिंदगी, तीसरी मंजिल पर किया रे… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह से इतना डर गया ऑस्ट्रेलिया? टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में चली य… – भारत संपर्क| QS World University Ranking 2025: आईआईटी बॉम्बे से आगे निकली IIT दिल्ली, बनी देश…| अबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुए उपराष्ट्रपति कि मंच पर वापस चढ़कर… – भारत संपर्क न्यूज़ …