दिवाली पर उज्जैन के हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे CM मोहन यादव, रोगियों के सा… – भारत संपर्क

0
दिवाली पर उज्जैन के हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे CM मोहन यादव, रोगियों के सा… – भारत संपर्क

तेरा सहारा हूं मैं : उज्जैन में कुष्ठ धाम में दीपावली के अवसर पर सीएम मोहन यादव
दीपावली के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन के समीप हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने कुष्ठ रोगियों से मिलकर दीपावली की खुशियां बांटी. मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों को दीपावली के अवसर पर पटाखे और मिठाई वितरित किए, उनकी कुशल क्षेम पूछी. उनके साथ दीपावली मनाई. इस दौरान उन्होंन कहा कि हम अपने त्योहार अपनों के साथ मनाते हैं. कुष्ठ धाम वासियों के साथ दीपावली का त्योहार मनाना आनंददायक है.
उन्होंने कहा कि अब कुष्ठ धाम वासी स्वस्थ हो रहे हैं. आप सभी को दीपावली की हृदय से शुभकामनाएं .हैं आपका हौसला और हिम्मत सराहनीय है. आपके अंदर मन की ताकत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश में किसान जवान युवा सभी मिलकर देश की एकता अखंडता के लिए कार्य कर रहे हैं.

नर सेवा, नारायण सेवा…
वृद्धजनों की मुस्कुराहट और उनके आशीर्वाद ने आज दीपोत्सव के पावन पर्व दीपावली का आनंद दोगुना कर दिया।
उज्जैन में स्थित कुष्ठ धाम में आप सभी के साथ दीपावली पर्व का उल्लास, अद्भुत और आनंददायक रहा। यह अवसर सामाजिक समरसता, एकता और परिवार जनों के बीच सुखद pic.twitter.com/CwaT1I4rxw
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 31, 2024

सीएम ने बताया बिजासन माता टेकरी का महत्व
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने हामू खेड़ी में बिजासन माता टेकरी के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बिजासन माता टेकरी के विकास के लिए जो भी आवश्यक कार्य होंगे किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर कमिश्नर और कलेक्टर को निर्देशित किया कि टेकरी पर संतों के निवास के लिए तीन कक्ष निर्मित किए जाएं. टेकरी तक पहुंच मार्ग चौड़ा किया जाए टेकरी पर आवागमन के लिए प्रथक प्रथक रास्ते निर्धारित किए जाएं.
उन्होंने कहा कि हामू खेड़ी में जल समस्या और अन्य मांगों के निराकरण के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर को निर्देशित किया गया. मुख्यमंत्री द्वारा हामू खेड़ी से तपोवन की ओर जाने के लिए मार्ग निर्माण एवं शांति कॉलोनी में जल समस्या निराकरण के लिए निर्देशित किया गया.
कर्मचारी संघ ने डीए को लेकर जताया आभार
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव का कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को डीए और एरियर की घोषणा करने पर आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया.इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा महापौर मुकेश टटवाल नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव राजेंद्र भारती पार्षद सुमन बाबूलाल वाघेला विवेक जोशी मुकेश यादव भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म