IPL 2025 से पहले होगी मारामार! मेगा ऑक्शन में उतरेंगे टीम इंडिया के 10 स्टा… – भारत संपर्क

0
IPL 2025 से पहले होगी मारामार! मेगा ऑक्शन में उतरेंगे टीम इंडिया के 10 स्टा… – भारत संपर्क

IPL 2025 के ऑक्शन में उतरेंगे भारत के 10 स्टार खिलाड़ी. (फोटो- pti)
आईपीएल 2025 के लिए रिटेन हुए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है. 10 टीमों ने मिलकर मेगा ऑक्शन से पहले 47 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब सभी टीमें ऑक्शन में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ियों पर बोली लगाती हुईं नजर आएंगी. बता दें, नियमों के मुकाबिक, इस बार सभी टीमों के ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी रिटेन करने थे. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर किसी भी टीम ने 6 खिलाड़ी रिटेन नहीं किए हैं. ऐसे में सभी टीमों की नजर ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने पर रहेगी. खास बात ये है कि इस बार टीम इंडिया के 10 स्टार खिलाड़ी भी ऑक्शन में उतरेंगे. इनमें से 3 खिलाड़ी पिछले सीजन तक आईपीएल में बतौर कप्तान खेल रहे थे.
IPL 2025 के ऑक्शन में उतरेंगे भारत के 10 स्टार खिलाड़ी
इस बार आईपीएल की कई टीमों ने बड़े फैसले लिए हैं. कुछ टीमों ने सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला है. ऐसे में टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी रिटेन नहीं हो सकते हैं. इनमें सबसे बड़े नाम ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल हैं. ये तीनों खिलाड़ी इस बार ऑक्शन में उतरेंगे. इन खिलाड़ियों के टीमें अपना पर्स ज्यादा से ज्यादा खाली करती हुईं नजर आ सकती हैं. ईशान किशन को भी मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया है. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में उन पर जमकर बोली लगी थी, यानी ईशान एक बार फिर कई टीमों की रडार पर हो सकते हैं.
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी रिटेन नहीं किए गए हैं. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज स्पिनर भी टीम से रिलीज हो गए हैं. इन दोनों अनुभवी स्पिनर्स की ऑक्शन में काफी डिमांड रहने वाली है. दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, जो कई टीमों की पहली पसंद बन सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल शार्दुल जैसे खिलाड़ी भी ऑक्शन का रोमांच बढ़ाते हुए दिखाई देंगे. वहीं, मोहम्मद सिराज भी इस बार रिलीज हो गए हैं, आरसीबी हालांकि ऑक्शन में उन पर दांव खेल सकती है. सिराज ने पिछले कुछ समय में हर फॉर्मट में कमाल का खेल दिखाया है.
कप्तानी के दावेदार हैं ये तीन खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये ऑक्शन काफी अहम रहने वाला है. इन टीमों को अच्छे खिलाड़ियों के साथ-साथ नए कप्तान की भी तलाश होगी. ऐसे में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं. ये तीनों खिलाड़ी पिछले सीजन तक किसी ना किसी टीम के कप्तान रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने तो अपनी कप्तानी कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल 2024 का चैंपियन भी बनाया था. ऐसे में ये सभी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के दौरान कई टीमों का पर्स खाली करवा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: 70 रुपए का विवाद, चाचा ने की भतीजे की हत्या… मख्खियों की मदद से पुलिस… – भारत संपर्क| डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर : मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग…- भारत संपर्क| बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क| बदलते मौसम में इम्यूनिटी को कैसे अच्छा रखें, एक्सपर्ट से जानें