लड़की ने मेट्रो में की ऐसी हरकत घूम गया लोगों का माथा, कोच में बैठे-खड़े यात्री बनाने…

0
लड़की ने मेट्रो में की ऐसी हरकत घूम गया लोगों का माथा, कोच में बैठे-खड़े यात्री बनाने…
लड़की ने मेट्रो में की ऐसी हरकत घूम गया लोगों का माथा, कोच में बैठे-खड़े यात्री बनाने लगे वीडियो

मेट्रो का मजेदार वीडियो Image Credit source: X

कहने के लिए तो मेट्रो एक ऐसा सफर का साधन जिससे हम लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं. ये अन्य साधनों के मुकाबले थोड़ा कम ही समय लेता है और यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देता है. हालांकि लोगों ने अब इसका इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए करना शुरू कर दिया है. जिसके कई वीडियो इंटरनेट पर आए दिन लोगों के बीच वायरल होते रहते हैं. जिन्हें ना सिर्फ लोगों द्वारा देखा जाता है बल्कि जमकर लोग एकदूसरे के साथ साथ शेयर भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है.

यूं तो आपने सोशल मीडिया पर मेट्रों के अंदर के कई वीडियोज को देखा होगा. जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इनमें से किसी वीडियो में कोई अपना हुनर दिखाता है. वैसे अगर देखा जाए तो ये सब रील के लिए ही किया जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक लड़की दौड़ते हुए आती है और अचानक उछलकर एक बंदे की गोद में जाकर बैठ जाती है. जितनी देर में बंदा कुछ समझ पाता उसके पहले ही लड़की वहां से भाग जाती है और वो दर्द से कराहने लग जाता है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो किसी विदेशी मेट्रो का लग रहा है, जहां सभी लोग मेट्रो में आराम से बैठे नजर आ रहे हैं. कुछ लोग मोबाइल देख रहे हैं, तो कुछ अपने में व्यस्त हैं. घुंघराले बाल वाला एक शख्स आंखों को बंदकर सोया हुआ है. इतनी देर में अचानक एक लड़की दौड़ते हुए आती है और उछलकर उस सो रहे शख्स के गोद में बैठ जाती है. लड़का दर्द से करारने लगता है. वहीं, बगल में बैठा शख्स हैरत से उसे देखता है. वो खड़ा होकर बाहर भी झांकता है कि वो लड़की कहां गई. इधर जिस लड़के के गोद में बैठती है, वो भी खड़ा हो जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर smileyhundo नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ आजकल हर जगह ऐसे ही रीलबाज देखने को मिल रहे हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, बंदे को चोट बहुत बुरी तरीके से लगी होगी.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क