IND vs NZ: सरफराज खान ने Live मैच में की ये गलती, अंपायरों ने लगाई डांट, रो… – भारत संपर्क

0
IND vs NZ: सरफराज खान ने Live मैच में की ये गलती, अंपायरों ने लगाई डांट, रो… – भारत संपर्क

सरफराज खान को अंपायरों ने क्यों डांट दिया? (PC-JIO CINEMA)
सरफराज खान अकसर अपनी बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में रहते हैं लेकिन मुंबई टेस्ट की पहली पारी में वो अपनी शैतानी की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल मुंबई टेस्ट के पहले दिन सरफराज खान ने कुछ ऐसा कर दिया कि अंपायरों को उनसे बात करनी पड़ी. उन्हें वॉर्निंग तक दी गई और यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा से भी उनकी शिकायत की गई. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सरफराज खान ने ऐसा क्या कर दिया?
सरफराज की शैतानी
सरफराज खान मुंबई टेस्ट में शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. वो बल्लेबाज के बेहद करीब खड़े थे और इसके साथ वो उसके कान में कुछ ना कुछ कहते दिखे. सरफराज खान इतना ज्यादा बोल रहे थे कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का ध्यान भंग होने लगा. इसके बाद न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरेल मिचेल ने उनकी शिकायत कर दी.

Daryl Mitchell complains about Sarfaraz Khan to the umpire.
Then captain Rohit Sharma has some chat with Mitchell. pic.twitter.com/FLIzbk3t83
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) November 1, 2024

रोहित शर्मा हो गए नाराज
डैरेल मिचेल ने जब अंपायरों से सरफराज की शिकायत की तो इस बात से कप्तान रोहित शर्मा नाराज दिखाई दिए. वो डैरेल मिचेल को कुछ कहते नजर आए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बल्लेबाज के पास खिलाड़ी या विकेटकीपर बातें नहीं करते हैं, ऐसा होता रहता है. लेकिन मिचेल ने जिस तरह से अंपायर से शिकायत की वो टीम इंडिया को रास नहीं आया.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को दिक्कत
वैसे मुंबई टेस्ट में सिर्फ सरफराज ने ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान नहीं किया. वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने भी कीवियों को तंग किया. सुंदर ने टॉम लैथम और रचिन रवींद्र को बोल्ड किया. वहीं जडेजा ने एक ही ओवर में विल यंग को कैच आउट कराया और टॉम ब्लंडेल को बोल्ड किया. टीम इंडिया को पहली सफलता आकाश दीप ने दिलाई, जिन्होंने कॉन्वे को पवेलियन की राह दिखाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 सिर, 4 पैर और 1 पेट… मध्य प्रदेश में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने के लिए अस… – भारत संपर्क| विराट नहीं इस भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंचीं शुभमन गिल की बहन, ऐसे कि… – भारत संपर्क| बाघ के मुंह में पाकिस्तानी ने डाल दिया हाथ, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो; देखें…| *Breaking jashpur:- कियोस्क बैंक लूटने का प्रयास असफल, गोलीबारी में एक…- भारत संपर्क| Geyser Mistakes: आफत में पड़ जाएगी जान, आज ही सुधारें ये आदत नहीं तो फट जाएगा… – भारत संपर्क