Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: ‘असली मंजूलिका कौन?’ के सवाल में उलझे लोग, कार्तिक… – भारत संपर्क

0
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: ‘असली मंजूलिका कौन?’ के सवाल में उलझे लोग, कार्तिक… – भारत संपर्क
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: 'असली मंजूलिका कौन?' के सवाल में उलझे लोग, कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई

भूल भुलैया 3 की धमाकेदार शुरुआत

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की मच अवेटिड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘Bhul Bhulaiyaa 3’ आखिरकार रिलीज हो गई. अजय देवगन और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘Singham Again’ के साथ रिलीज हुई इस फ्रेंचाइजी फिल्म में विद्या बालन ने 17 साल बाद वापसी की है. इस फिल्म की सिंघम अगेन से जबरदस्त टक्कर थी. अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी है. आइए जानते हैं कि पहले दिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल कैसा रहा?

कार्तिक आर्यन इससे पहले भूल भुलैया 2 में नजर आ चुके हैं. उन्होंने उस फिल्म में भी रुह बाबा का किरदार निभाया था. कार्तिक को लोगों ने उस फिल्म में काफी पसंद किया था. भूल भुलैया 2 में कार्तिक के साथ लीड रोल में थीं कियारा आडवाणी और तब्बू. उसके बाद एक बार फिर से कार्तिक रुह बाबा बनकर थियेटर में लौटे हैं एक नई कहानी के साथ.

ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन

फिल्म को लेकर पहले से ही काफी ज्यादा हाइप थी और त्योहार और छुट्टी पर रीलिज होने का फायदा भी इस फिल्म को खूब मिला. भूल भुलैया 3 के मेकर्स को भी फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. ‘सिंघम अगेन’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्म से टक्कर के बाद भी ये फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही है. हालांकि ये एक एस्टीमेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.

आंकड़ों में जबरदस्त रही फिल्म

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के पहले ही दिन कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने पूरे देश में 35.50 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले वीक के अंत तक ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है. शुक्रवार को इस फिल्म की धांसू कमाई के बाद ये कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग लेन वाली फिल्म बन चुकी है. बात करें थिएटर ऑक्यूपेंसी की तो लोग मजे से हॉरर-कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म को देखने के लिए आए. इसकी ऑक्यूपेंसी लगभग 72.14% रही. हालांकि अभी ये फाइनल आंकड़ें नहीं हैं. सही आंकड़े तो शनिवार की सुबह ही आएंगे. फिर भी ये कहा जा सकता है कि कार्तिक की इस फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए करें कड़ी कार्रवाई:… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस नए साल में चमकेगा चेहरा, स्किन केयर के ये गोल्डन रूल फॉलो करने का लें संकल्प| आज धुलेंगे सबके कपड़े! हाईवे पर पटला ट्रक, गांव वाले लूट ले गए निरमा और साब… – भारत संपर्क| विराट कोहली के बाद अब जसप्रीत बुमराह पर लग सकता है जुर्माना, अंपायरिंग पर उ… – भारत संपर्क| अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ही नहीं, इन सितारों की फिल्मों के नाम भी… – भारत संपर्क