रतनपुर क्षेत्र में चार अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
जुआ एक सामाजिक बुराई है लेकिन विडंबना है कि दीपावली जैसे खुशियों के पर्व के साथ इसे जोड़ दिया गया है। दीपावली के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ खेलना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इसे लेकर पुलिस भी सचेत रहती है। अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। रतनपुर क्षेत्र में भी पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। अलग-अलग चार मामलों में 18 जुआरी हाथ लगे, जिनके पास से मात्र 9130 रुपए जप्त किए गए। इस मामले में निम्न जुश्रीयो के खिलाफ जुआ निषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
( 1 ) भोंदलापारा रतनपुर जुआ फड़ से व संतोष पटेल, आशराम गोड़, राहुल पटेल, दिलीप गोड़ से कुल 1920 रूपये,
(2)ग्राम कलमीटार बाजार चौक के फड़ से व मिथलेश कुमार महिलांगे, अजय कुमार प्रजापति, रामभगत रजक, रोशन निर्मलकर से कुल 2500 रूपये,
(3) ग्राम कलमीटार नवातालाब पास के फड़ से व प्रमोद यादव, दुर्गेश निर्मलकर, राजेन्द्र जायसवाल, विजय धीवर कुल 2910 रूपये एवं
(4)चिकनी घटियापारा रतनपुर पास के फड़ से व रामलखन कश्यप, सोम पाटले, शुभम कश्यप, दीपक कुमार कश्यप, रवि यादव, राहूल पाटले से कुल 1800 रूपये