Singham Again Collection Day 1: इतना पैसा अजय देवगन ने एक दिन में आज तक नहीं… – भारत संपर्क

0
Singham Again Collection Day 1: इतना पैसा अजय देवगन ने एक दिन में आज तक नहीं… – भारत संपर्क
Singham Again Collection Day 1: इतना पैसा अजय देवगन ने एक दिन में आज तक नहीं कमाया था, 'सिंघम अगेन' ने सारे ख्वाब पूरे कर दिए!


‘सिंघम अगेन’ ने पहले ही दिन बवाल काट दिया!

Rohit Shetty ने जो सोचकर ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को दिवाली पर रिलीज किया था, उनका वो तीर बिल्कुल निशाने पर लगा है. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म पर मां लक्ष्मी ने धन की वर्षा कर दी है. रिलीज के पहले ही दिन ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है. पहले दिन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स के पांचवे पार्ट ने पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. यानी खुद अजय देवगन ने अपना ही 10 साल पुराना रिकॉर्ड चूर-चूर कर दिया है.

रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ को बनाने के लिए 350 से 375 करोड़ का खर्चा किया है. देखा जाए, तो ये एक बड़े बजट की फिल्म है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ का शानदार बिजनेस कर लिया है. ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. इससे पहले अजय की किसी भी फिल्म ने पहले दिन ये आंकड़ा नहीं छुआ है.

सिंघम अगेन ने तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

साल 2014 में जब ‘सिंघम रिटर्न्स’ आई थी, तो इस फिल्म ने भी छप्परफाड़ कमाई कर सभी को खुश कर दिया था. ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी का ये दूसरा पार्ट था. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 31.68 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. हालांकि ‘सिंघम अगेन’ ने अब इसका रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. अजय की कॉप फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट ‘सिंघम अगेन’ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

ये भी पढ़ें

साल 2011 में हुई थी सिंघम फ्रेंचाइजी की शुरुआत

रोहित शेट्टी ने साल 2011 में सिंघम फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट ‘सिंघम’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया था. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.94 करोड़ का बिजनेस किया था. हालांकि ये फिल्म हिट थी, इस पिक्चर के बाद रोहित शेट्टी ने इसे एक बड़ा रूप देते हुए कॉप यूनिवर्स पर काम शुरू किया. अजय देवगन के लिए तो ‘सिंघम अगेन’ किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है. उम्मीद है कि उनकी ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gucci या Prada नहीं, बासमती चावल का बैग लेकर घूमी अमेरिकी महिला, लोग बोले- ‘बैग नहीं…| उज्जैन के महाकाल से लेकर वाराणसी के अस्सी घाट तक… नए साल पर मंदिरों में द… – भारत संपर्क| IND vs AUS: सिडनी से भी खाली हाथ लौटेगी टीम इंडिया? SCG में 47 साल से हो रह… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को नववर्ष 2025 की दी बधाई और शुभकामनाएं – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘नए साल पर न बने हमारे मेहमान’… जबलपुर पुलिस ने की अपील, जारी किया ‘मेन्य… – भारत संपर्क