MP: खौलते तेल में मोबाइल गिरा, फिर हुआ धमाका… युवक की दर्दनाक मौत – भारत संपर्क

0
MP: खौलते तेल में मोबाइल गिरा, फिर हुआ धमाका… युवक की दर्दनाक मौत – भारत संपर्क

(फोटो AI जेनरेटेड) खौलते तेल में गिरा मोबाइल

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में युवक की लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई. युवक ने अपने घर में खाना बना रहा था. खाना बनाते समय युवक ने अपनी शर्ट की जेब में मोबाइल फोन रखा हुआ था. युवक खाना बनाने के लिए जैसी ही नीचे झुका उसका मोबाइल कढ़ाई में खोलते हुए तेल में जा गिरा. तेल में गिरते ही मोबाइल में जोरदार ब्लास्ट हुआ. इसी दौरान कढ़ाई का खौलता हुआ तेल युवक आ गया और वह बुरी तरह से झुलस गया.
घटना के तुरंत बाद युवक को आनन-फानन में सिविल अस्पताल लहार ले जाया गया. युवक को स्थिति को देखते हुए सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया. तेल से झुलसे युवक को परिजन जब ग्वालियर ले जा रहे थे. इसी दौरान सेवढ़ा की सिंध नदी पर बने छोटे पुल पर लंबा जाम लगा हुआ था. इसके बाद एंबुलेंस को थरेट, इंदरगढ़ और डबरा होते ग्वालियर ले जाया गया. यह रास्ते आम रास्ते से 80 किलोमीटर लंबा था.
सब्जी बनाते समय हुआ हादसा
वहीं, इस रास्ते को कवर करने में करीब दो घंटे का समय लगा और इसी दौरान युवक की रास्ते में ही मौत हो गई. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि युवक घर में सब्जी बना रहा था. इसी दौरान उसका मोबाइल कढ़ाई में गिर गया और एक फिर एक ब्लास्ट हो गया, जिससे कढ़ाई में मौजूद खौलता हुआ तेल युवक पर आ गया और वह बुरी तरह से झुलस गया.
ये भी पढ़ें

पंचर की दुकान चलाता था मृतक
परिजनों का कहना है कि समय रहते हुए युवक अगर ग्वालियर अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान बच सकती थी. वहीं, मृतक की पहचान बुधपुरा इलाके के रहने वाले चंद्रप्रकाश के तौर पर हुई है. चंद्रप्रकाश की पंचर की दुकान है. इसी दुकान से वह अपने परिवार को भरण-पोषण कर रहा था. चंद्रप्रकाश के दो बच्चे है. जिस समय यह घटना हुई समय चंद्रप्रकाश की पत्नी भैंस को चारा खिला रही थी. वहीं, चंद्रप्रकाश उसकी मदद करते हुए खाना बना रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: 70 रुपए का विवाद, चाचा ने की भतीजे की हत्या… मख्खियों की मदद से पुलिस… – भारत संपर्क| डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर : मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग…- भारत संपर्क| बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क| बदलते मौसम में इम्यूनिटी को कैसे अच्छा रखें, एक्सपर्ट से जानें