टीम इंडिया के पर्थ पहुंचने से पहले 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के करियर पर खत… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया के पर्थ पहुंचने से पहले 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के करियर पर खत… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ियों का गेम ओवर! (Photo: X)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. भारतीय टीम सीधा पर्थ पहुंचेगी, जहां 22 नवंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया के पर्थ पहुंचने से पहले ही 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के करियर पर खतरा मंडराता दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अभी अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना अब मुश्किल है.
इन 3 खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर ग्रहण!
आप सोच रहे होंगे कि वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं, जिनके करियर पर ग्रहण लग गया है? और क्यों वो टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा नहीं बन सकते? यहां पहले सवाल का जवाब कैमरन बैनक्रॉफ्ट, मार्कस हैरिस और सैम कॉन्सटास हैं. लोकल मीडिया की ही रिपोर्ट की मानें तो इन तीनों में से किसी का भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बना पाना मुश्किल है. बड़ी बात ये है कि इनके साथ ऐसा होने की वजह भी भारतीय टीम है.
ओपनिंग स्लॉट के हैं तीनों दावेदार
दरअसल, जिन 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की हम बात कर रहे हैं, वो तीनों अभी ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से इंडिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि तीनों ही खुद को ओपनिंग स्लॉट के लिए साबित करने में जुटे हैं. लेकिन, इंडिया ए के गेंदबाजों के खिलाफ तीनों का बुरा हाल देखकर लगता नहीं कि इनमें से किसी के नाम पर विचार अब सेलेक्शन कमिटी करेगी.
ये भी पढ़ें

इंडिया ए के खिलाफ फेल, करियर के साथ हो ना जाए खेल!
इंडिया ए के खिलाफ तीनों में से किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा उतरने वाला तो छोड़िए, उसके आस-पास का भी नहीं दिखा. पहली पारी में खाता नहीं खोलने वाले सैम कॉन्सटास दूसरी इनिंग में केवल 17 रन बना सके. मार्कस हैरिस ने पहली पारी में 17 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में 36 रन से ज्यादा नहीं बना पाए. कैमरन बैनक्रॉफ्ट की बात करें तो वो भी पहली पारी में खाता नहीं खोलने के बाद दूसरी इनिंग में केवल 16 रन ही बना सके.
इन आंकड़ों से साफ है कि फिलहाल तो 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में से कोई भी ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग स्लॉट में जगह बनाता नहीं दिख रहा. और, अगर ऐसा है तो तीनों खिलाड़ियों के इंटरनेशनल करियर पर संकट मंडरा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क